देश - विदेश

5G  शुरू होते ही बदल जाएगा कॉल और इंटरनेट यूज का तरीका

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

 5G नेटवर्क की लॉन्चिंग का इंतजार लंबे समय बाद खत्म होने वाला है।  5G स्पेक्ट्रम नीलामी में देश की तीन कम्पनियों में जिओ , VI और एयर टेल के साथ गौतम अडानी की अदानी डाटा  नेटवर्किंग  शामिल है,  5G आने के बाद क्या क्या नया होने वाला है और लोगों पर इसका असर क्या होगा।

5G आने से स्पीड में तेजी तो आएगी ही क्यों की एक जेनेरेशन ऊपर का नेटवर्क फ़ास्ट इन्टरनेट स्पीड के साथ तो आएगा ही। आपको बता दें, 4G नेटवर्क से लोगों को 100Mbps तक की ही स्पीड मिलती थी, वहीं 5G नेटवर्क आने के बाद आम लोगों को Gbps नेटवर्क मिलेगी। 5G में हमें 100 गुना ज्यादा स्पीड मिलने वाली है। इसके आने से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, कॉल क्वालिटी काफी अच्छी हो जाएगी, कॉल ड्राप होने की समस्या से निजात मिलेगा। इससे हमें स्लो इन्टनेट से छुटकारा मिलेगी।