देश - विदेश

सीसीई बदसलूकी को लेकर  सैकड़ों सहियाओं ने अस्पताल के ओपीडी में जमकर हंगामा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

रिपोर्ट : सत्येंद्र सिंह

धनबाद/ SNMMCH में एक सहिया के साथ हुए  सीसीई बदसलूकी को लेकर  सैकड़ों सहियाओं ने अस्पताल के ओपीडी में जमकर हंगामा किया है और वहां बैठ गयीं। जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है, सहियाओं की मांग है कि आरोपी डॉक्टर पीड़ित सहिया से माफी मांगे और उसपर विभागीय कार्रवाई भी की जाए।

बीते मंगलवार को सहिया उर्मिला देवी के साथ हुए दुर्व्यवहार के तीन दिन बाद भी आरोपी महिला डॉक्टर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसे लेकर सहियाओं में भारी आक्रोश है। सैकड़ों की संख्या में नाराज सहियाओं ने ओपीडी के मुख्य गेट को पूरी तरह से जाम कर दिया है।

बदसलूकी को लेकर सहियाओं ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सीएस कार्यालय का घेराव किया था। उसके बावजूद डॉक्टर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

अब सहियाओं ने अस्पताल के ओपीडी के मुख्य गेट को जाम किया है। सभी सहियाएं आरोपी डॉक्टर की ओर से माफी मांगने और उसके ऊपर विभागीय कार्रवाई करने की मांग कर रहें हैं। बड़ी संख्या में सहियाए ओपीडी के मुख्य गेट पर बैठी हुई हैं। जिस कारण ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हालांकि, मरीजों को दूसरे रास्ते से ओपीडी तक पहुंचाया जा रहा है

दरअसल, गर्भवती महिलाओं की संस्थागत प्रसव की जिम्मेवारी सहियाओं के कंधे पर है। मंगलवार को सहिया उर्मिला देवी एक गर्भवती महिला किरण देवी को लेकर अस्पताल पहुंची थी। गर्भवती मरीज की भर्ती के बाद ब्लड जांच कराने को कहा गया था।

Add 1 सीसीई बदसलूकी को लेकर  सैकड़ों सहियाओं ने अस्पताल के ओपीडी में जमकर हंगामा सहिया जांच रिपोर्ट लाकर डॉक्टर को दे रही थी। इस दौरान डॉक्टर ने सहिया से रिपोर्ट लेकर फेंक दी और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। यही नहीं अस्पताल के मुख्य गेट पर तैनात गार्ड को बुलाकर उसे धक्का देकर बाहर करा दिया गया था। सहिया इस घटना की वीडियो भी बना रही थी लेकिन गार्ड ने उसका मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कर दिया, पीड़ित सहिया का कहना है कि डॉक्टर जब तक माफी नहीं मांगेंगे और उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा।