Uncategorizedदेश - विदेश

पक्षियों के लिए सुरक्षित है लदनियां का खोजा चौक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

रिपोर्ट : अमरनाथ यादव

लदनियां/प्रखंड के खाजेडीह चौक का लगातार विस्तार हो रहा है। मात्र दो दुकानों का इतिहास रखने वाले इस चौक को महज चालीस वर्षों में दो सौ से अधिक दुकानों की गवाही देना पड़ रहा है। इस बीच कुछ चीजें बसी तो कुछ उजड़ गई। लेकिन सौ वर्षों से इस चौक की पहचान बने वट व पीपल के पेड़ पर सैकड़ों पक्षी निर्भयतापूर्वक सुरक्षित जीवन का विस्तार करते आ रहे हैं। इन पक्षियों को न व्याधा मारता है और न बाज सताता है। खासकर बगुले की विभिन्न प्रजातियों की बड़ी आबादी की जिन्दगी इन्हीं पेड़ों के सहारे फलती फूलती आ रही है। इनका नुकसान नहीं होते देख लोग इन पक्षियों को शिव और शक्ति का कृपापात्र मानने लगे हैं।

Add 1 पक्षियों के लिए सुरक्षित है लदनियां का खोजा चौक इस पेड़ के पूरब में शिवमंदिर है तो ठीक पश्चिम में शक्तिपीठ स्थापित है। इन्हीं कारण से न तो कोई इसे मारते हैं और न लोग इसे मारने देते हैं। मारने वालों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान है।