बिहार

नेता प्रतिपक्ष ने पवित्र सावन माह के प्रथम सोमवारी की राज्यवासियों को बधाई एवम सुभकामनाएँ दी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

पटना / नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सावन माह के पहले पवित्र सोमवार की पूर्व संध्या पर भगवान शिव की आराधना की और राज्यवासियों को पवित्र सावन की बधाई एवम सुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म मे सावन माह का बड़ा महत्व है। पूरे माह श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना करते हैं।शिवालयों को सजाया जाता है।वहाँ पर विशेष पूजा का आयोजन कर भगवान शिव से भक्त गण देश, दुनियां एवम अपने परिवार के लिये सुख, सम्रद्धि और खुशियां मांगते हैं।भगवान आपकी पूजा, अर्चना को स्वीकार करें आपकी मनोकामना पूरी हो।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस पवित्र माह मे देश, विदेश से लाखों सर्द्धालु सुल्तानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा का जल ले कर कंवर यात्रा प्रारंभ करते हैं और बाबा धाम पहुच कर भगवान शिव के चरणों मे श्रद्धा के साथ जल चढ़ाते हैं।मेरा तमाम लोगों से अनुरोध है कि वे कांवर यात्रियों को इस धार्मिक कठिन अनुष्ठान को पूरा करने मे सहयोग दें, ताकि जब वे वापस अपने घर लौटे तो वे आपकी सेवा और बिहार को याद रखें।