बिहार

मैंने काको, मोदनगंज, हुलासगंज और घोसी प्रखंड में शिविर लगाकर जनता की समस्या सुना

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

बिजली और पानी की समस्या असहनीय महसूस हुई । बिजली का अनियमित आपूर्ति व मनमाना बिल, ट्रांसफार्मर का बार-बार खराब हो जाना, तार-पोल की शिकायतें तथा कृषि सम्बंधित ट्रांसफार्मर का समय पर ठीक न होना आम समस्या है । बिजली विभाग ने तो कई का कनेक्शन उपभोक्ताओं को बिना सूचना दिए काट दिया और जब वे इत्मीनान हो गए कि अब मेरा कनेक्शन नहीं है । तो उन्हें बिना बताए ही कुछ दिन बाद जोड़ दिया । इससे उपभोक्ताओं पर भारी भरकम बिल आ गया । इसे ससमय ठीक किया जाय ।

नल-जल योजना शायद ही कहीं सुचारु रूप से संचालित होगा । सुखाड़ इलाका है, पानी का लेयर काफी नीचे रहता है । मेरे द्वारा महीनों पूर्व सूचना देने के बावजूद भी ठीक नहीं हो रहा है । या तो इसे ससमय ठीक किया जाय या जिला परिषद एवं पंचायत समिति की राशि का इस्तेमाल हर गांव में चापाकल लगाने के लिए किया जाय । लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग हमारे अनुसंशा पर घोसी विधान सभा क्षेत्र में कुछ चापाकल लगवाए ।

वर्षा नहीं हो रहा है, कृषि का समय है । भारी गर्मी व पेयजल संकट से लोग जूझ रहे हैं । ऐसी स्थिति में इन बातों को यदि तीनों विभाग ( बिजली,P.H.E.D व D.P.R ) गंभीरता से न लेंगे तब मुझे मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा ।