संस्कृतिस्वास्थ्य

श्रावण के प्रथम दिन सभी कांवरियों का जत्था बाबा नगरी को रवाना।

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

रिपोर्ट – संजय श्रीवास्तव

श्रावण मास के आते ही बिहार एवं अन्य राज्यों से शिवभक्त बोल बम का जयघोष लगाते हुए निकल पड़ते हैं । बाबा की नगरी देवघर झारखंड में है । सभी शिवभक्त गेरुआ वस्त्र धारण किए ऐसा प्रतीत होता है । कि पूरी बाबा नगरी भक्तिमय हो गया है यहां तक कि कांवरिया एक दूसरे को बंम कह कर ही संबोधित करते हैं । सभी अपने-अपने जत्थो में निकलते हैं । जो  काफी मनोहारी होता है । बताते चले कि यात्रा के दौरान थकावट होने पर काँवरिया विश्राम करते हैं । वहीं डाक काँवरिया नहीं रुकते हैं, क्योंकि वो संकल्पित होते हैं । अपनी यात्रा को 24 घंटे में पूरा करने के लिए जबकि संकल्पित समय से पहले ही अपनी यात्रा पूरी कर लेते हैं । सभी काँवरिया सर्वप्रथम सुल्तानगंज पहुंचते हैं ।

01 copy श्रावण के प्रथम दिन सभी कांवरियों का जत्था बाबा नगरी को रवाना।और उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर बाबा अजगैबीनाथ पर जलाभिषेक करते हैं । मंगल यात्रा की कामना करते हुए, फिर अपने जल पात्र को भरकर 105 किलोमीटर की यात्रा पर निकल पड़ते हैं । जबकि यात्रा के दौरान शिवभक्त कई तरह की कठिनाइयों का सामना भी करते हैं । कभी घबराते नहीं अपनी यात्रा पूरी कर बाबा को जलाभिषेक करते हैं । और पुनः 65 किलोमीटर की दूरी तय कर बाबा बासुकीनाथ धाम पहुच कर जलाभिषेक करते हैं । जिसके बाद काँवरियो की यात्रा समाप्त होती है।