बिहार

संस्थापक सह समाजसेविका स्व. कुंती देवी की छठी पुण्य तिथि सादगीपूर्ण ढंग से मनाई गई

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना – बिहटा /रामकुंज एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी बिहार के तत्वावधान में रामकुंज पब्लिक आवासीय विद्यालय बिहटा प्रांगण में संस्थापक सह समाजसेविका स्व कुंती देवी की छठी पुण्य तिथि सादगीपूर्ण ढंग से मनाई गई। उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सोसायटी के सचिव सह राजनीतिक विश्लेषक बड़े पुत्र रंजय कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गरीब बच्चों की शिक्षा एवं सामाजिक मूल्यों ने एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित किया है।आज जीवन में जो कुछ पाया है वह अपने माता-पिता एवं पूर्वजों के आशिर्वाद के बदौलत पाया है माता-पिता ने हमेशा गरीबों असहायों एवं जरूरतमंद व्यक्तियों की मानवता की सेवा निश्छल भाव के साथ करते रहें है जिसका प्रतिफल है कि समाजसेवा करने का मौका मिला उनके मन मे समाजसेवा का भाव कुट कुटकर भरा हुआ था।

IMG 20220616 WA0004 संस्थापक सह समाजसेविका स्व. कुंती देवी की छठी पुण्य तिथि सादगीपूर्ण ढंग से मनाई गई   उनका साकारात्मक सोच, ईमानदारी, ने शैक्षणिक संस्थान खोलने हेतु प्रेरित किया।रामकुंज पब्लिक आवासीय विद्यालय बिहटा में किसी परिचय का मोहताज नहीं है 22 सालों से शिक्षण संस्थान खोलकर उत्कृष्ट सेवा दे रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण है कि हजारों छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर सैनिक, जवाहर नवोदय, नेतरहाट मिलिट्री एवं अन्य जैसे नामी-गिरामी विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर सफल होरहे है यहाँ के छात्र मेडिकल , इंजीनियरिंग एवं यूपीएससी द्बारा आयोजित परीक्षा एनडीए सीडीएस तथा अन्य प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल कर उच्च स्थान पर काबिज है पूर्व प्राचार्य वीरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जब किसी समाज का उत्थान का समय आता है तो सर्व प्रथम उस समाज के व्यक्तियों पर ईश्वर की कृपा होती है ईश्वर कृपा द्बारा व्यक्तियों में ऐसा भाव जाग्रत हो उठता है कि वे अपने समाज की भलाई के लिए बाधाओं एवं आपियो को झेलते हुए जीवन समाज सेवा में संलग्न हो जाते हैं यही भाव समाजसेविका कुंती देवी मे थी जो अपने पुत्रों ।को इतना सशक्त बनाया जो बेमिसाल है ।समाजसेवी प्रो सुदामा प्रसाद यादव ने कहा कि समाज के उत्थान एवं शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान रहा है जिसे भुलाया नहीं जा सकता वैसे में उनके बताये मार्ग पर चलकर ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी उपस्थित लोगों में
,, विरेन्द्र राय , धनंजय कुमार, अशोक कुमार,ई अजय यादव, संकेश कुमार देवानन्द यादव, राजकुमार यादव मोहन कुमार , पुरुषोत्तम कुमार नरोत्तम मनोतम सवोतम कुमार आसुतोष कुमार, ब्रजेश कुमार अन्य शिक्षक गण इत्यादि शामिल थे।