बिहारस्वास्थ्य

बिहटा में रक्तदान दिवस के अवसर पर श्री कृष्ण कुंज मेडिकल ऐजेंसी का भव्य उदघाटन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

 

राजकुमार यादव की रिपोर्ट

बिहटा /रक्त दान दिवस के अवसर पर बिहटा चौराहे पर श्री कृष्ण कुंज मेडिकल एजेंसी का भब्य उद्घाटन पटना राजद जिला अध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव पटना जिला भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रख्यात दंत चिकित्सक डॉ कुमार यादवेश एवं राजनीतिक विश्लेषक सह शिक्षा विद रंजय कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काट कर किया ।

उक्त अवसर पर उदघाटन कर्ता संयुक्त रूप से कहा कि 90 के दशक से रहन सहन, खानपान में बदलाव होने से जीवन को रोगी बना दिया है। वैसे में यह मेडिकल ऐजेंसी मील का पथ्थर साबित होगा यहाँ पर कई तरह के जीवन प्रयोग दवा कम रेट में मिलेगे यहाँ के ग्राहकों एवं दवा के दुकानों को सस्ती रेट में दवा उपलब्ध होगी उक्त अवसर पर रक्तदान दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।वही दात रोग विशेषज्ञ डां कुमार यादवेश डां रुवी यादवेश ने रक्तदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान करने से शरीर को कई फायदे होता है रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार होता है वजन कंट्रोल रहता है ।कैंसर जैसी बीमारियों का जोखिम कम होता है रक्तदान से न सिर्फ आपके शरीर पर बल्कि दिमाग पर भी पोजीटिव असर पड़ता पड़ता है ।ब्लड डोनेशन से आप किसी जरुरत मंद ब्यक्ति को जान बचा सकते हैं और आपके सेहत को कई फायदे होते हैं। यही वजह है कि लोगों को इसके बारे में जागरूक करना वेहद जरुरी है रक्तदान करने से वजन कैलोरी वर्न होती है ।लाल रक्त कोशिकाओं का स्तर कुछ महीने में बराबर हो जाता है इससे दिल भी अच्छी रहती है शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है जिसका असर दिल के हेल्दी पर पडता है दिल से जुड़ी बीमारियों और स्टोक का खतरा कम होता है रक्तदान के बाद शरीर खून की कमी को दूर करने में जूट जाता है। जिससे शरीर के लाल रक्त कोशिका ज्यादा बनाती है और सेहत में सुधार आता है शरीर में आयरन की अधिकता नहीं होती जिससे आपका शरीर कुछ खास तरह के कैंसर के जोखिम से बचाया जा सकता है।

एक स्वस्थ्य ब्यक्ति हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है ऐसे में अगर नियमीत रुप से रक्तदान करते हैं तो इससे शरीर वेहतर सेहत की ओर जाता है और ब्लडप्रेशर कंट्रोल रहता है स्वच्छ रक्तदान से किसी को जान बचाया जा सकता है ।इसलिए इसे रक्तदान को रक्त महादान कहा जाता है उक्त अवसर पर श्री कृष्ण कुंज मेडिकल ऐजेंसी के मोहन कुमार ने कहा कि यह ऐजेंसी मेडिकल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करेगी ग्राहकों की भवनाओं के देखते हुए कम से कम रेट पर सुविधा जनक उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है ।उक्त अवसर पर छात्र पुरुषोत्तम कुमार, नरोत्तम, मनोतम,सर्वतम रौशन कुमार प्रो सुदामा प्रसाद यादव प्रो के के सिंह डां फीजा आलम , राजकुमार यादव राजद महासचिव संकेश यादव , धनंजय कुमार, अशोक कुमार, विजय कुमार इत्यादि शामिल थे।