बिहार

जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /बिहार सचिवालय स्थित संवाद में शाम चार बजे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।बैठक में बिहार में जातीय जनगणना किस तरह करायी जाये, इसकी रूपरेखा पर विचार-विमर्श होगा।इस संबंध में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सभी दलों को सर्वदलीय बैठक में भाग लेने की अपील की है।

आपको बता दें की सभी दलों की राय से ही राज्य सरकार ने एक जून को सर्वदलीय बैठक कराने का फैसला लिया है। बैठक में आये सर्वदलीय सुझावों के आधार पर राज्य में जातीय जनगणना कराये जाने का प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में भेजा जायेगा।राज्य कैबिनेट की मंजूरी के बाद इस पर अमल शुरू होगा।

गौरतलब है कि जातिगत जनगणना को लेकर बिहार के तमाम पार्टियों के नेताओं ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की थी।हालांकि नरेंद्र मोदी ने इस मांग को पूरा नहीं किया। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आश्वासन दिलाया था कि राज्य सरकार अपने खर्च से बिहार में जातिगत जनगणना कराएगी।