बिहार

अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए निष्पक्ष और देश के प्रति वफादार पुलिसकर्मियों की आवश्यकता..!

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

किसी भी देश की कानून व्यवस्था में वहां की पुलिस की अहम भूमिका होती है। देश व देश वासियों की रक्षा करना पुलिस का परम कर्तव्य होता है पर क्या हो,अगर पुलिस ही अपना कर्तव्य भूल जाए आज लोगों में पुलिस का खौफ न के बराबर है इसके लिए खुद कुछ पुलिसकर्मी जिम्मेदार हैं  भ्रष्टाचार के इस युग में कुछ पुलिसकर्मी इसे खत्म करने के बजाय खुद इसका हिस्सा बन गए हैं ।बड़े-बड़े माफिया बड़े-बड़े नेताओं और गुंडों को काबू करने के बजाय उनके हौसलों को और बुलंद कर रहे हैं।अपराध रोकने के लिए पुलिस तैनात की जाती है आज पुलिस की निगरानी में सब काम हो रहे हैं। जब तक पुलिस किसी घटनास्थल पर पहुंचती है।अपराधी अपना काम करके चले जाते हैं।बाद में सब पैसे देकर रफा दफा हो जाता है।आज अपराधी अपराध करने के लिए यह नहीं सोचता कि उसे सजा होगी बल्कि यह सोचता है कि ज्यादा से ज्यादा क्या होगा कुछ दिन जेल में ही तो रहना है रह लेंगे।आज सड़कों पर अपराधी अपराध करके खुलेआम घूम रहे हैं। इसके लिए पुलिसकर्मी ही नहीं हमारी पूरी कानून व्यवस्था जिम्मेदार है।जिसके कारण अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में जरूरत है तुरंत कार्रवाई करने की एक ऐसी व्यवस्था की जिससे कोई भी अपराधी अपराध करने से पहले सौ बार सोचे अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए निष्पक्ष और देश के प्रति वफादार पुलिसकर्मियों की आवश्यकता हैं।