बिहार

कैशपार माइक्रो क्रेडिट बैनर तले कोविड टिकाकरण एवं जागरूकता अभियान

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

रिपोर्ट- सुरेश कुमार गुप्ता

मधुबनी /जयनगर अनुमंडल के कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट कंपनी एक्ट 1956 के तहत पंजीकृत गैर लाभकारी संस्था हैजिसका उद्देश्य ग्रमीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली समस्त महिलाओं को पहचान करना एवं उन्हें उत्प्रेरित कर,उन्हें वित्तीय सेवाएं अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक सेवाएं,ईमानदारी पूर्वक,समय से तथा कुशलतापूर्वक प्रदान करना है।

IMG 20220312 WA0063 कैशपार माइक्रो क्रेडिट बैनर तले कोविड टिकाकरण एवं जागरूकता अभियानइसके तहत संस्था द्वारा CSR गतिविधि के तहत मधुबनी जिला के कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट बैंक के जयनगर शाखा में कोविड-19 वैक्सीन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर अध्यक्ष कैलाश पासवान कार्यक्रम में कैशपॉर के 150 सदस्यों तथा उनके पति को आमंत्रित किया गया ।
नगराध्यक्ष कैलास पासवान ने दर्जनों महिलाओं को मास्क,कोविड किट का वितरण किया गया ।

IMG 20220312 WA0062 कैशपार माइक्रो क्रेडिट बैनर तले कोविड टिकाकरण एवं जागरूकता अभियान
और कोविड के बारे में तथा आने वाले चौथे लहर के बारे में बताया और वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहन राशि भी प्रदान किया तथा कोविड से बचाव हेतु मास्क,सेनेटाइजर और साबुन का वितरण भी किया है। कैशपॉर के तरफ से डीआरएम मनोज पाण्डे, डीआरओ सत्यनारायण प्रसाद,एआरओ धनञ्जय गुप्ता, सीएचआईबी अमित राय, एच ईएसएम राजेन्द्र राय बीएम आलोक वर्मा सीएम कमलेश कुमार अरमान कोहली, पप्पू कुमार कर्मचारी उपस्थित रहे।