बिहार

खुटौना एवं राजनगर प्रखंड के अंतर्गत नल-जल योजना के अद्यतन कार्य प्रगति की बैठक व समीक्षा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

मधुबनी/ जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार द्वारा जिले के खुटौना एवं राजनगर प्रखंड के अंतर्गत नल-जल योजना के अद्यतन कार्य प्रगति की बैठक कर समीक्षा की गई।

बताते चलें कि जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में नल जल योजना के माध्यम से संपादित कार्यों की अद्यतन स्थिति की क्रमवार समीक्षा की जा रही है।

इस कड़ी में पाया गया कि जिले के खुटौना प्रखंड के कुल 13 एवं राजनगर प्रखण्ड के कुल 21 वार्डों में नल जल योजना के अंतर्गत सीधी जल आपूर्ति नहीं हो रही है। वहीं, खुटौना प्रखण्ड के कुल 14 एवं राजनगर प्रखण्ड के कुल 10 वार्ड ऐसे हैं, जहां सीधी जल आपूर्ति हो रही है।

IMG 20220307 WA0111 खुटौना एवं राजनगर प्रखंड के अंतर्गत नल-जल योजना के अद्यतन कार्य प्रगति की बैठक व समीक्षाउक्त बैठक के दौरान प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, खुटौना एवं राजनगर प्रखण्ड अंतर्गत संबंधित पंचायतों के पंचायत सचिव,तकनीकी सहायक लेखपाल सह आईटी सहायक द्वारा अवगत कराया गया कि जिन वार्डों में अभी तक सीधी जल आपूर्ति नहीं हो रही है, वहां अगले 10 दिनों में तत्काल सीधी जलापूर्ति का कार्य करा लिया जाएगा।

जिला पंचायत राज पदाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया है, कि ऐसे किसी भी वार्ड जहां तत्कालीन वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा प्राक्कलन के अनुरूप राशि की निकासी कर छिट पुट कार्य कर शेष कार्य को अपूर्ण छोड़ दिया गया है, वैसे सभी वार्डों को चिन्हित करते हुए संबंधित दो बार नोटिस जारी किया जाएगा। यदि इसके वावजूद कार्य को पूर्ण नहीं कराया जाता है तो उनके खिलाफ नीलाम पत्र वाद दायर कर राशि की वसूली की जाएगी।