बिहार

कौशल कुमार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

प्रमोद कुमार यादव की रिपोर्ट

 

सुपौल /कौशल कुमार जिलाधिकारी सुपौल की अध्यक्षता में सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से संबंधित अचानक उपलब्धियों की समीक्षा की गई इस संदर्भ में निर्देश दिया गया । प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से संबंधित सभी और पूर्ण आवासों को तीव्र गति से पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए ।सुपौल जिला के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से संबंधित तटबंध के भीतर बसिया अयोग्य परिवारों का रिमांड तीव्र गति से करवाना सुनिश्चित किया जाए तथा तटबंध के बाहर के अयोग्य वासस्थल विहीन परिवारों को राजस्व विभाग की योजना अभियान बसेरा के माध्यम से आवास स्थल उपलब्ध कराते हुए आवास का लाभ दिया जाए अथवा मुख्यमंत्री आवास स्थल सहायता योजना के माध्यम सेवा संस्थान क्रय करने हेतु ₹60000 की सहायता राशि प्रदान किया जाए ।

लोगों द्वारा अस्थल करें करने के उपरांत उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास का लाभ दिया जा सके। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास एवं परिवारों का निबंधन वित्तीय वर्ष 2022 के आलोक में तीव्र गति से करवाना सुनिश्चित किया जाए । विभाग द्वारा निर्धारित देते हुए प्रथम किस्त सहायता राशि उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।