सामाजिक कार्यकर्ता एवं न्याय के लिए लड़ते आ रहे परमेश्वर यादव ने भोजपुरी अश्लील गाने पर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की
दिल्ली/बिहार – सामाजिक कार्यकर्ता एवं न्याय के लिए लड़ते आ रहे परमेश्वर यादव ने अब बिहार के लिए कुछ करने जा रहे हैं ।बतादे की बिहार में भोजपुरी अश्लील गाने पर लोगों तक गलत होते जा रहे है ।आज लोगों दिन प्रतिदिन बर्बाद होते जा रहा है , उन्होंने कहा कि हमने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है और बिहार का स्थिति है वह कहने लायक नहीं है। सरकार तो सिर्फ लूटने में लगे हुए हैं आज जो स्थिति बिहार का हो गया है वे बताने लाइक नहीं, खासकर भोजपुरी गाना इतना फूहड़ गाना गाते हैं वह तो सुनकर लोग दंग रहे जाते हैं।
लेकिन बहू ,बेटियों और बुजुर्गों का जीना मुश्किल हो गया है। इसी को लेकर हमने उच्च न्यायालय याचिका दायर की है। हमने कई बार बिहार के प्रशासन को भी इस पर ध्यान आकर्षित किए लेकिन कुछ नहीं हुआ अब हमने पूरे ईमानदारी और निष्ठा से इस फूहर गाना गाने वाले गलत लोगों को न्यायालय के शरण में ले जाएंगे और जब तक यह फूहर गाने बंद नहीं होगा तब तक हम लड़ेंगे और बंद करके ही छोड़ेंगे।
उन्होंने कई बार केंद्र में भी कई मंत्रियों से इस विषय पर चर्चा किया और खासकर बिहार में भी कई मंत्री एवं सांसद विधायक को भी इससे अवगत कराए, लेकिन कोई भी इस अमल नहीं किया। हमने अंतिम बार सोचा है कि न्यायालय जाकर फैसला होगा ,इसलिए हमने न्यायालय में याचिका दायर करने का मन बनाए है।

