वजीरगंज थाना प्रभारी के द्वारा आमजनों का शोषण , प्राथमिकी एवं दलालों के विरोध में डीजीपी को दिया आवेदन
गया / वजीरगंज थाना प्रभारी के द्वारा मनमानी सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं अब लोगों ग्रस्त होकर पुलिस महानिदेशक को आवेदन दिया है।
कई लोगों ने बताया कि दलित, पिछड़ा वर्ग का काम नहीं करते हैं एवं भद्दी – भद्दी गालियां भी देते हैं इतना ही नहीं बिना पैसा लिए प्राथमिक भी नहीं लेते , थाने में दलाल सक्रिय हैं ।
लोगों द्वारा बताया कि अगर ऐसा स्थिति रहा तो हम लोगों थाने से लेकर जिला मुख्यालय तक को घेराव करेंगे ,कई लोगों ने यह भी बताया की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है और तत्काल ट्रांसफर करने एवं सभी जनता का बात सुनने वाले पदाधिकारी को नियुक्ति करें। जिससे आम जनों को काम हो सके और समय पर निष्पादन हो हम लोग यही सरकार से चाहते हैं।