बड़ी खबरेबिहार

राजद चले गांव की ओर कार्यक्रम के तहत फुलपरास विधानसभा क्षेत्र के मधेपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत का दौरा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/ झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के राजद चले गांव की ओर कार्यक्रम के तहत फुलपरास विधानसभा क्षेत्र के मधेपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत का दौरा कर रहे हैं ।

आज चौथा दिन जनसपंर्क सह सघन दौरा द्वालख पंचायत के महादलित बस्ती जानकी नगर में गरीबो की आवाज समाजवादी वरिष्ठ राजद नेता राजकुमार यादव , दलित प्रकोष्ठ जिला सचिव भाई बुद्धप्रकाश , मनोज कुमार निराला , महादलित प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष बिंदेश्वर साफी , राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस कुमार यादव , पंचायती राज प्रकोष्ठ के घोंघरडीहा के प्रखंड अध्यक्ष भाई वीरेन्द्र यादव  के द्वारा महादलित परिवार को राजद में जोड़ने की काम किया जा रहा है  और  नेता तेजस्वी यादव  के द्वारा 17 महीनों की उपलब्धि दो सौ यूनिट मुप्त बिजली तेजस्वी  की विजन या अन्य मुद्दों से आम जनता को अवगत कराया जा रहा हैं।