बिहारसंस्कृति

सरकार की विभिन्न कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की दी गई जानकारी , लाभुकों ने साझा किया : D M -S P ।। 2 . 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित केद्राधीक्षक, स्टेटीक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/ जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा , पुलिस अधीक्षक, सुशील कुमार सहित कई वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में रहिका प्रखंड के हुसैनपुर पंचायत स्थित खादी ग्राम उद्योग परिसर एवं जयनगर के पड़वा बेलही पंचायत में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में आमजनो सहित काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया । दोनों जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार की कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई वही कई लाभुकों ने अपना-अपना अनुभव भी साझा किया तथा फीडबैक भी दिया। इसके पूर्व उप विकास आयुक्त, विशाल राज ने जनहित की महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में आम जनता को विस्तार से बताया । योजनाओं का उद्देश्य, लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया, योजनाओं का आम जनता के जीवन में सकारात्मक प्रभाव तथा जन-सहभागिता पर बारीकी से प्रकाश डाला । जनसंवाद *कार्यक्रम में डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्ण पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के साथ जयनगर एवं रहिका प्रखंड में विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। डीएम ने कहा की आमजन तक सरकार की सभी कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की जानकारी पहुंचाना एवं जनता एवं प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय कायम* *करना एवं उपस्थित लोगों से उनके महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त करना जनसंवाद का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा जनसंवाद कार्यक्रम में प्राप्त सुझाव एवं फीडबैक पर त्वरित करवाई भी की* जाएगी। उन्होंने कहा की सरकार विभिन्न कल्याणकारी एवं विकास की योजनाओं की जानकारी अत्यंत जरूरी है,उन्होंने उपस्थित लोगो से अपील किया कि प्राप्त जानकारी को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाये ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। *जिलाधिकारी ने जल संरक्षण पर बल देते हुए लोगो से अपने निजी चापाकलों पर सोख्ता निर्माण,छत वर्षा जल संचयन व्यवस्था स्थापित करने का अपील भी किया।उन्होंने कहा कि समाज सुधार अभियानों के द्वारा सामाजिक स्तर पर भी बहुत परिवर्तन आया है। लड़कियाँ शिक्षा क्षेत्र में काफी बढ़ी हैं।* शराब बंदी, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा पर रोक, महिलाओं को आरक्षण इत्यादि ने महिला सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाई है। लिंग भेद में कमी आई है। भ्रूण हत्या पर रोक लगी है। कन्या के जन्म को प्रोत्साहन मिला है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ने वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवाओं को समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर प्रदान किया है तथा आर्थिक रूप से सबल बनाया है। डीएम ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना तथा मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना से लोग स्वच्छतायुक्त सुरक्षित आवास होने से सम्मानपूर्वक जीवन बसर* कर रहे हैं। प्रखंड में बारहमासी आवागमन की सुविधा उपलब्ध है। सौर ऊर्जा के उपयोग से गॉवों की गलियाँ को रौशन करने का कार्य किया जा रहा है।। हर घर नल का जल तथा घर तक पक्की गली-नालियाँ उपलब्ध करायी गई है। स्वच्छ गॉव, समृद्ध गॉव के तहत ई-रिक्शा, पेडल रिक्शा एवं डस्टबिन का क्रय गॉव के सभी वार्डों में किया गया है। हर घर से कचड़े का उठाव कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कचड़ा प्रबंधन कार्यक्रम में सभी का सह्ययोग अपेक्षित है। सोख्ता, जंक्शन चैम्बर एवं नाली आउटलेट के माध्यम से जल संरक्षण का कार्य किया जा रहा है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ अधिक से अधिक विद्यार्थी उठा रहे हैं। कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षित युवा में कम्प्यूटर, व्यवहार कौशल एवं भाषा कौशल में गुणात्मक वृद्धि आई है। सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाकर विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं। कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालयों के संचालन में स्त्री शिक्षा के स्तर में संख्यात्मक एवं गुणात्मक वृद्धि लाई है। सतत जीविकोपार्जन योजना तथा जीविका से परिवारों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। मत्स्य पालन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता आई है। लोगों में ख़ुशहाली आयी है।

डीएम ने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है। सुधार की हमेशा अपेक्षा एवं संभावना बनी रहती है। जहाँ कहीं भी कमी है वहाँ सुधार करेंगे। *लक्ष्य एवं उपलब्धि के गैप को पूरा करेंगे* । डीएम ने कहा यह जनसंवाद कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है तथा इसमें आम जनता को सभी महत्वपूर्ण विभागों के कई योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जा रही है। योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में उनका फीडबैक भी लिया जा रहा है। शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, आपदा प्रबंधन, अल्पसंख्यक कल्याण, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, सहकारिता, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, , ग्रामीण कार्य, उद्योग, ऊर्जा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, जल संसाधन, पथ निर्माण, परिवहन, पशु एवं मत्स्य संसाधन, गृह, लघु जल संसाधन, श्रम संसाधन विभाग की जनहित की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी जा रही है ताकि वे इसका अधिकतम लाभ उठा सकें। सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, जल-जीवन-हरियाली अभियान, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, हर घर नल का जल, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय योजना, जलवायु अनुकूल खेती सहित सभी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जन-जन को जागरूक किया जा रहा है। लाभार्थियों द्वारा अपना अनुभव साझा किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि आप सबके सुझाव के अनुसार स्थानीय आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। डीएम ने कहा कि सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र जिले वासियों के लिए हमेशा उपलब्ध है। प्रावधानों के अनुरूप आपको उत्कृष्ट सेवा प्रदान की जाएगी।
डीएम ने कहा कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। *एसपी सुशील कुमार अधीक्षक ने पब्लिक एवं पुलिस के बीच बेहतर समन्वय , डायल 112, महिला हेल्प डेस्क,अपराध नियंत्रण ,साइबर अपराध आदि को लेकर दी विस्तृत जानकारी।अपने संबोधन में कहा कि अपराधमुक्त एवं नशामुक्त मधुबनी को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि डायल नंबर 112 का जरूर उपयोग करे।यह 24 घण्टे की सेवा है। इस सेवा के तहत वर्तमान में औसतन 12 मिनट में मधुबनी पुलिस आपकी सहायता के लिए उपलब्ध हो जाती है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2023 से अबतक 1 लाख 90 हजार लीटर देशी-विदेशी शराब जप्त की गई है साथ ही 335 कुख्यात अपराधियो की गिरफ्तारी भी की गई है। रहिका प्रखड के हुसैनपुर पंचायत की जानकी ने कहा,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के कारण हमारी उच्च शिक्षा प्राप्त करने की अभिलाषा पूर्ण हुई,वाहिबश्वेता भारती ने धाराप्रवाह अंग्रेजी में बोलते हुए कहा कुशल युवा कार्यक्रम ने अंग्रेजी एवं कंप्यूटर ज्ञान में वृद्धि के साथ-साथ मेरे आत्म विश्वास को भी मजबूत किया,वही संजय पासवान ने कहा कि वे मुख्यमंत्री उधमी योजना से प्राप्त 10 लाख रुपये की लोन से आज न सिर्फ रेडिमेटगार्मेंट्स उद्योग का सफलतापूर्वक संचालन कर रहे है,बल्कि 10 लोगो को रोजगार भी उपलब्ध करवा रहे है।जयनगर प्रखंड के पड़वा बेलही पंचायत की जीविका दीदी आशा देवी ने कहा कि पति की मृत्यके उपरांत दो-दो बच्चों के बोझ से जिंदगी बोझ होने लगी थी,तभी जीविका स्वयं सहायता समूह हमारी सहायता जे लिए आगे बढ़ी और आज मैं पूरी तरह से आत्म निर्भर हूँ, अब हमारा परचून की दुकान है,अब मैं अपने बच्चों को न सिर्फ अच्छे ढंग से पालन-पोषण कर रही हूँ बल्कि उन्हें अच्छी शिक्षा भी प्रदान कर रही हूँ। उक्त कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त विशाल राज, अपर समाहर्ता नरेश झा,सदर एसडीओ अश्वनी कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार,सिविलसर्जन मधुबनी,ओएसडी अमेत विक्रम बेनामी,डीटीओ मधुबनी,जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी,सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी,स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या में आमजनों ने भाग लिया।

2. 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित केद्राधीक्षक, स्टेटीक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग

मधुबनी /जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने डीआरडीए के सभा कक्ष में बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा संचालित 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित केद्राधीक्षक, स्टेटीक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया।

IMG 20230928 WA0005 सरकार की विभिन्न कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की दी गई जानकारी , लाभुकों ने साझा किया : D M -S P ।। 2 . 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित केद्राधीक्षक, स्टेटीक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंगबताते चलें कि बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा संचालित 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन दिनांक 30 सितंबर 2023 (शनिवार) को 12:00 बजे मध्यान्ह से 2:00 बजे अपराह्न तक एक पाली में मधुबनी जिला अंतर्गत सदर अनुमंडल के 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इन परीक्षा केंद्रों में रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी, जेएमडीपीएल महिला कॉलेज मधुबनी, जे एन कॉलेज लहरियागंज मधुबनी, आर् एन कॉलेज पंडौल मधुबनी, बीएम कॉलेज रहिका मधुबनी, एसएनएसडीएनजी वाटसन प्लस टू उच्च विद्यालय मधुबनी, शिवगंगा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय मधुबनी, जीएमएसएस प्लस टू उच्च विद्यालय बड़ा बाजार मधुबनी, प्लस टू मनमोहन उच्च विद्यालय रामपट्टी, मधुबनी, रमा प्रसाद दत्त जनता प्लस टू उच्च विद्यालय जितवारपुर मधुबनी, अनूप लाल परियोजना बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय ब्रम्होतरा पंडौल मधुबनी, श्री कामेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय पंडौल मधुबनी, रीजनल सेकेंडरी स्कूल जीवछ चौक सप्ता मधुबनी, पोल स्टार जीवछ चौक सप्ता मधुबनी एवं इंडियन पब्लिक स्कूल स्टेडियम रोड मधुबनी शामिल हैं।

उक्त परीक्षा के लिए संयोजक के रूप में अपर समाहर्ता, नरेश झा को नामित किया गया है। जबकि नोडल पदाधिकारी के रूप में नगर आयुक्त अनिल चौधरी रहेंगे। उक्त परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर सशस्त्र बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक (ऑब्जर्वर) की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।

 

ब्रीफिंग के दौरान अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि एक बेंच पर दो से अधिक उम्मीदवार नहीं बैठेंगे और एक बैंक से दूसरे बेंच की समानांतर दूरी कम से कम तीन फीट अवश्य होगी। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के प्रवेश के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवार अपने साथ अपना “ई एडमिट कार्ड” आयोग के वेबसाइट bpsc.bih.nic.in अथवा onlinebpsc.bihar.gov.in डाउनलोड कर सकते हैं और वैसे ही एडमिट कार्ड परीक्षा में बैठने के लिए आयोग द्वारा मान्य किए गए हैं। अभ्यर्थियों को अपने साथ अतिरिक्त ई एडमिट कार्ड लेकर उपस्थित होना है। जिसे परीक्षा अवधि में शिक्षक को हस्ताक्षरित करते हुए समर्पित करना है। अभ्यर्थी को अपने साथ एक रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो और पहचान के लिए आधार कार्ड अथवा मान्य दस्तावेज साथ लाना है।

उन्होंने कहा किया कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के मद्देनजर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री या व्हाइटनर, इरेज़र अथवा ब्लेड जैसी सामग्री को लेकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पाए जाने पर उसे कदाचार मानते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं उक्त परीक्षार्थी को इस परीक्षा सहित आगामी 5 वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्र की सारी गतिविधि की निगरानी आयोग द्वारा की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर बायो मैट्रिक व जैमर के इंतजाम रहेंगे।

उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा प्रारंभ होने के दो से ढाई घंटे पूर्व से यथा 9:30 से पूर्वाहन तक अपने संबंधित परीक्षा केंद्र पर पंहुच जाएं। उम्मीदवारों की सघन की फ्रिस्किंग के साथ अभ्यर्थियों के ई एडमिट कार्ड पर छपे “क्यूआर बारकोड” की स्कैनिंग करते हुए फोटो एवं पहचान पत्र के साथ मिलन करते हुए परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। *11:00 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी का परीक्षा कक्षा में प्रवेश* *9:30 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होगा एवं 11:00 बजे पूर्वाह्न तक सभी अभ्यर्थी अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे।* उन्होंने जानकारी दी कि परीक्षार्थियों को किसी भी सूरत में 11:55 तक ओएमआर आंसर शीट का वितरण पूर्ण कर लिया जाएगा और ठीक 12:00 बजे मध्यान्ह में परीक्षा के आरंभ होने की घंटी बजाई जाएगी। उन्होंने कहा की परीक्षा समाप्ति के 5 मिनट पूर्व केंद्र अधीक्षक के आदेश अनुसार एक वार्निंग बिल भी बजाई जाएगी और उसी समय वे कि घोषणा करेंगे की परीक्षा के 5 मिनट शेष रह गए हैं। उम्मीदवार अपने उत्तर पत्र में की गई प्रविष्टियां यथा अनुक्रमांक, प्रश्न पुस्तिका श्रृंखला, हस्ताक्षर, नाम, परीक्षा केंद्र विषय का नाम इत्यादि की जांच कर लेंगे। परीक्षा समाप्ति की अंतिम घंटी ठीक 2:00 बजे अपराह्न में बजाई जाएगी।

इस परीक्षा में बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के लिए चार विकल्प दिए जाएंगे। इस परीक्षा में नकारात्मक अंक दिए जाने का प्रावधान है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई नेगेटिव मार्किंग होगी।

उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त विशाल राज, अपर समाहर्ता नरेश झा, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, संजय कुमार सहित सभी संबंधित केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।