संस्कृति

भ्रष्टाचार पर अंकुश और सख्त कार्यवाही

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सेंट्रल डेस्क

यह एक कटु सच्चाई है कि भ्रष्टाचार देश की तमाम समस्याओं की जड़ है।चिंता की बात यह है की भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के तमाम उपायों के बावजूद वह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।आए दिन ऐसी खबरें सामने आती हैं जिससे पता चलता है कि एक ओर जहां रिश्वतखोरी का सिलसिला कायम है।
हाल ही में भृष्टाचार को लेकर पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को मंत्रिमंडल से न केवल बर्खास्त कर दिया गया है। बल्कि उन्हें जेल भेज दिया गया है व अपने विभाग के हर काम में कमीशन मांग रहे थे।सुशासन के लिए इस प्रकार की ठोस कार्रवाई बहुत जरूरी है ताकि भ्रष्टाचारियों में खौफ पैदा किया जा सके।

पंजाब सरकार ने छवि की चिंता किए बिना दागी को जेल भेजना साहसिक कदम है। अगर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना है तो केंद्र और सभी राज्यों की सरकारों को भी इसी प्रकार की कार्रवाई करनी चाहिए।