बिहार

पंचायत उप निर्वाचन 2023 को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है। पंचायत उपचुनाव 2023 को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिए गए हैं। नामनिर्देशन की तिथि 3 मई 2023 से 9 मई 2023 तक तय की गई है। इसके लिए 11:00 पूर्वाहन से 4:00 अपराहन तक की अवधि निर्धारित की गई है।

समीक्षा की अंतिम तिथि 12 मई 2023 निर्धारित की गई है। इसकी अवधि 11:00 पूर्वाहन से 4:00 अपराहन तक निर्धारित की गई है। अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 15 मई 2023 निर्धारित है। इसके लिए 11:00 पूर्वाहन से 4:00 अपराह्न तक की अवधि निर्धारित है।

अभ्यर्थिता वापसी के पश्चात अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक आवंटन 15 मई 2023 को अपराहन 4:00 बजे के बाद किया जाएगा।

बताते चलें कि मतदान की तिथि 25 मई 2023 7:00 पूर्वाहन से 5:00 अपराहन तक निर्धारित है। जबकि मतगणना 27 मई 2023 को पूर्वाहन 8:00 बजे से निर्धारित है।