बिहार

9469 लोगों को नियुक्ति पत्र तथा बक्सर और बेगूसराय में अस्पताल का शिलान्यास कर उठाया ऐतिहासिक कदम : एजाज़ अहमद

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

पटना/बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एक ही दिन में आज स्वास्थ्य विभाग के नव चयनित 9469 स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपकर एक ऐतिहासिक और नौजवानों के रोजगार और नौकरी के संकल्प को और आगे बढ़ाया है, और इसे बिहार में मजबूती प्रदान कर देश को एक नई राह दिखाई है । जहां पहले केंद्र की सरकार नौकरी और रोजगार के मामले पर जुमलाबाजी कर रही थी, वहीं अब केंद्र सरकार भी मजबूरन नौकरी देने की बात करने लगी है।
banner jjj page 0001 2 9469 लोगों को नियुक्ति पत्र तथा बक्सर और बेगूसराय में अस्पताल का शिलान्यास कर उठाया ऐतिहासिक कदम : एजाज़ अहमदएजाज ने कहा कि सबसे बड़ी विडंबना है कि 8 सालों में नरेंद्र मोदी की सरकार ने रोजगार देने के मामले को जुमलाबाजी करके नौजवानों को ठगी का शिकार बनाया । जबसे बिहार में महागठबंधन की सरकार द्वारा बिहार में रोजगार और नौकरी देने का सिलसिला शुरू हुआ है, उसके बाद से ही अब पूरे देश में नौकरी-रोजगार के मुद्दे पर केन्द्र सरकार भी बात करने लगी है ।
office page0001 2 9469 लोगों को नियुक्ति पत्र तथा बक्सर और बेगूसराय में अस्पताल का शिलान्यास कर उठाया ऐतिहासिक कदम : एजाज़ अहमदएजाज ने कहा कि खुशी की बात है कि आज श्री कृष्ण सिंह जी की जयंती के अवसर पर बिहार सरकार के द्वारा 9469 लोगों को नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया गया । साथ ही बेगूसराय और बक्सर को अस्पताल देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में अस्पताल का शिलान्यास किया गया।
इन्होंने ने आगे कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधार की दिशा में तेजस्वी प्रसाद यादव जी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में अपने संकल्पों को मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं ,जो आने वाले समय में बिहार के लिए मील का पत्थर साबित होगा और स्वास्थ्य व्यवस्था के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी ऐतिहासिक कदम के रूप में आज के दिन को याद किया जाएगा।