बिहार

स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के सभी विद्यालयों के पोषक क्षेत्रो में प्रभातफेरी का आयोजन कर मिशन 70 के लक्ष्य को

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में शिक्षा विभाग के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले के सभी विद्यालयों में शिक्षक, शिक्षिका, रसोईया, शिक्षा सेवक, तालीमी मरकज एवं छात्रों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। शहर स्थित मध्य विद्यालय भौआड़ा के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार के नेतृत्व में शिक्षक, रसोईया, शिक्षा सेवक एवं छात्रों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।जो विद्यालय से प्रारंभ होकर दरगाह चौक,सिंघिनिया चौक, दुर्गा स्थान होते हुए वार्ड 36 के पोषक क्षेत्र में किया गया। सभी प्रतिभागी के हाथ में मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे लिखी बैनर, तख्तियां था। सभी लोग मधुबनी ने ठाना है, मतदान प्रतिशत बढ़ाना है।

डालें वोट बूथ पर जायें, लोकतंत्र का पर्व मनायें। अप्पन वोट अप्पन अधिकार, मतदान के लेल मधुबनी तैयार।बढ़ाये कदम दिखायें वोट का दम आदि नारे लगा रहे थे।उत्सवी माहौल से आम लोगों में मतदान करने के प्रति जागरूकता बढ़ी। इसी तरह जिले के सभी विद्यालयों में प्रभात फेरी का आयोजन कर मिशन 70 के लक्ष्य को प्राप्त करने को लेकर मतदाताओ जागरूक किया गया।