बिहार

CM नीतीश के ऐलान का अब तक नहीं हुआ पालन विधानसभा में फिर हुआ हंगामा, क्या करेगी सरकार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

 बिहार में स्कूल टाइमिंग को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में ऐलान किया था कि सरकारी स्कूल सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होगी ।शिक्षकों को सुबह 9.45 बजे तक स्कूल आना होगा और शाम 4.15 बजे स्कूल छोड़ना होगा।

सीएम नीतीश के इस ऐलान के बाद भी शिक्षा विभाग ने अब तक नया आदेश नहीं जारी किया है। इसी बीच 28 फरवरी को एक फर्जी पत्र वायरल होने लगा।जिसमें स्कूल टाईमिंग का जिक्र था। आज गुरूवार को एक बार फिर से यह मामला विधानसभा में उठा. माले विधायकों ने यह मामला उठाया. विपक्षी विधायकों ने कहा कि यह लोकतंत्र का अपमान है. मुख्यमंत्री ने सदन में घोषणा की. इसके बाद भी शिक्षा विभाग ने अब तक शिक्षकों की स्कूल टाईमिंग को लेकर पत्र जारी नहीं किया है. स्पीकर ने हंगामा कर रहे विधायकों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और वेल में पहुंच गए. वेल में पहुंचे भाकपा माले और राजद विधायक नारेबाजी करते रहे.