बिहारशिक्षा

320 परीक्षा केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सुरेश गुप्ता की रिपोर्ट

 

मधुबनी जिले के 320 परीक्षा केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में 33 हजार 60 नवसाक्षर महिला ने भाग लिया। मालूम हो कि यह परीक्षा देने के बाद साक्षरता का सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। डीपीओ साक्षरता नवीन कुमार ठाकुर ने बताया कि विशेष सचिव सह निदेशक जन शिक्षा के आदेश के आलोक में यह परीक्षा ली गई। परीक्षा केंद्र का अनुश्रवण सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीईओ, एसआरपी व केआरपी के द्वारा किया गया। डीपीओ नवीन ठाकुर ने रहिका प्रखंड के मध्य विद्यालय सहुआ टोल,मध्य विद्यालय भवानीपुर आदि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इन सभी परीक्षा केंद्रों पर 15 से 45 आयु वर्ग की सभी नवसाक्षर महिलाओं ने इस परीक्षा में उत्साह के साथ भाग लिया। परीक्षा संपन्न होने के बाद प्रश्न-उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन संबंधित बीआरसी में किया जाएगा व मूल्यांकन के बाद परीक्षा में शामिल एवं उत्तीर्ण सभी नवसाक्षर महिला एवं पुरूषों को समारोह आयोजित कर साक्षरता का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

किस प्रखंड में कितने परीक्षा केंद्र बनाए गए थे::
साक्षरता विभाग के उमेश कुमार ने बताया कि 320 परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक परीक्षा ली गई। बुनियादी साक्षरता परीक्षा के लिए खुटौना में 22, लौकही में 11, हरलाखी में 15, मधवापुर में 12,अंधराठाढ़ी में 12, कलुआही में 13, पंडौल में 12, लदनियां में  10, बिस्फी में 28, बाबूबरही में 14, बेनीपट्‌टी में 18, घोघरडीहा में 12, खजौली में 12, झंझारपुर में 13, जयनगर में 9, फुलपरास में 14, बासोपट्‌टी में 10, लखनौर में 12, रहिका में 23, मधेपुर में 27 व राजनगर में 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।