बिहार

मदरसा इस्लामिया राघोनगर भौआड़ा मधुबनी के कान्फ्रेंस हाल में अंजुमन तरक्की ए उर्दु बेदारी कान्फ्रेंस आयोजित की गई, अंजुमन तरक्की उर्दू मधुबनी के सचिव अहमद हुसैन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

 संवाददाता मो सालिम आजाद

मधुबनी /मदरसा इस्लामिया राधो नगर भौवाड़ा मधुबनी के कांफ्रेंस हॉल में अंजुमन तरक्की उर्दू ए मधुबनी के जानिब से उर्दू बेदारी कॉन्फ्रेंस हुआ। जिसकी सदारत अंजुमन तरक्की उर्दू बिहार के सचिव जनाब अब्दुल कैयूम अंसारी ने किया और संचालन अंजुमन तरक्की उर्दू मधुबनी के सेक्रेटरी अहमद हुसैन ने की मजलिस से खिताब करते हुए कैयूम अंसारी साहब ने कहा कि उर्दू एक ऐसी जवान है जिसका इस्तेमाल हर क्षेत्र में किया जा रहा है उर्दू के तालुक से हर स्कूल और ऑफिस में उर्दू की बहाली की जा रही है आज हम लोग उर्दू के तालीम से कोशो दूर है ।

IMG 20240229 WA0002 मदरसा इस्लामिया राघोनगर भौआड़ा मधुबनी के कान्फ्रेंस हाल में अंजुमन तरक्की ए उर्दु बेदारी कान्फ्रेंस आयोजित की गई, अंजुमन तरक्की उर्दू मधुबनी के सचिव अहमद हुसैनइसलिए जरूरी है कि उर्दू के तालुक से अपने बच्चों को जरूर तालीम दिलावें और इसके जरिए मुकाम हासिल करें
अंजुमन तरक्की उर्दू ए मधुबनी के सेक्रेटरी ने कहा कि उर्दू एक ऐसी जवान है जो हर जबान इसके बगैर अधूरा है उर्दू दुनिया के तीसरे नंबर की जवान है यह मोहब्बत भाईचारे की जवान है इसमें बहुत सारी मस्तकबिल छुपा हुआ है इसलिए अपने बच्चे और मुआसरे में उर्दू की तालीम और बोलचाल में उर्दू का इसतेमाल ज्यादा होना चाहिए।
मैं शुक्रगुजार हूं अपने सेक्रेट्री बिहार के उन्होंने मुझे मधुबनी का सेक्रेटरी बनाकर जो जिम्मेदारी दि है मैं वादा करता हूं कि आने वाले दिनो में यह कमेटी जिला में तो मजबूत होगी ही यह प्रखंड और पंचायत स्तर तक इस कमेटी का फ्रॉग होगा और बनाया जाएगा और इसमें एक-एक दानिशवरान उर्दू के फिक्रमद साथियों को जोड़ा जाएगा आने वाले दिनों में एक बहुत सा कॉन्फ्रेंस मधुबनी के हेड क्वार्टर में किया जाएगा इस मंच से खिताब करने वाले मौलाना असरारुल हक कासमी साहब, प्रोफेसर शहजाद मंजर साहब मोहम्मद हससान साहब , सदर अशरफ आलम साहब नायक सदर मोहम्मद आजाद असद रशीद साहब जाहिर मलमली साहब इस्तीहाक करीमी साहब वगैरह मौजूद थे