क्राइमबिहार

लाइसेंसी हथियार के आड़ में अवैध तस्करी के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

अरवल /बिहार जिले के किंजर थाना क्षेत्र के मंगला हाट पशु मेला के समीप एसटीएफ और किंजर पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर दो और स्कॉर्पियो गाड़ी से दो राइफल दो दर्जन जिंदा कारतूस के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वही दो लोग भागने में सफल रहे हैं। दरअसल बिहार में बढ़ते अपराध की घटनाओं और बेगूसराय गोली कांड के बाद पुलिस बॉर्डर के इलाकों में सतर्कता बरत रही है इसी के मद्देनजर एसटीएफ और किंजर पुलिस के द्वारा स्पेशल अभियान चलाकर नाकाबंदी की गई और हर एक आने जाने वाले वाहनों को रुकवा कर जांच की गई जिसमें पुलिस को सफलता मिली।

banner 2 लाइसेंसी हथियार के आड़ में अवैध तस्करी के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

मामले में पुलिस अधीक्षक हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने बताया कि बढ़ते अपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस जगह-जगह पर सतर्कता बरत रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है इसी कड़ी में किंजर थाना क्षेत्र के मंगला हाट के समीप दो स्कॉर्पियो गाड़ी से हथियार की तस्करी की जा रही थी इसी दौरान पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जप्त कर लिया और हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हथियार तस्करों के पास से एक लाइसेंसी राइफल और एक अवैध सेमी ऑटोमेटिक राइफल 12 अवैध जिंदा कारतूस और 10 लाइसेंसी जिंदा कारतूस 4 स्मार्टफोन और 5 हजार रुपए नगद के साथ दो स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की गई है।

adverti office लाइसेंसी हथियार के आड़ में अवैध तस्करी के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार गिरफ्तार मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के कंचनपुर और मनोज कुमार मनेर थाना क्षेत्र के तीलहारी गांव का रहने वाला है। उसके साथ ही नीलेश्वर कुमार उर्फ विपुल अरवल जिले के रामपुर चौरम गांव का रहने वाला है। वही 2 लोग फरार हैं जिसमें जितेंद्र यादव बिहटा थाना के सिकंदरपुर और सुजीत कुमार नौबतपुर थाना के नवही गांव का रहने वाला है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक स्कॉर्पियो में लाइसेंसी हथियार लेकर एस्कॉर्ट किया जा रहा था और पीछे वाले स्कॉर्पियो में अवैध हथियार रखे हुए थे हथियार तस्कर लाइसेंसी राइफल के आड़ में दूसरे गाड़ी से अवैध हथियार की तस्करी कर रहे थे। हथियार पकड़े जाने के बाद लाइसेंस दिखाकर पुलिस को भरवाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पुलिस ने तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया इस उपलब्धि में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।