बिहार

जयनगर नागरिक मंच के बैनर तले एक दिव सीय धरना के माध्यम से निम्नलिखित मांगों को अविलम्ब पूरा करें

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी / अमृत भारत एक्सप्रेस (पुस पूल)ट्रेन को जयनगर से भाया सीतामढ़ी, नरकटिया के रास्ते चलाई जाए ।
(02)सीतामढ़ी, जयनगर, लौकहा होते हुए निर्मली तक रेल लाइन शीध्र पूरा किया गया ।
(03)गरीब रथ का परिचालन प्रतिदिन किया जाए ।
(04) दरभंगा से कोलकाता तक चलने वाली ट्रेन 15233/ 15235 का विस्तार जयनगर तक किया जाए।
(05)जयनगर से चेन्नई के बीच रेल बजट में प्रस्तावित नई ट्रेन का परिचालन किया जाए ।
(06)भारत नेपाल के सीमा पर अवस्थित जयनगर रेलवे स्टेशन पर बढ़ती सुरक्षा जिम्मेदारियां को देखते हुए जयनगर आरपीएफ चौकी को आरपीएफ पोस्ट में तब्दील किया जाए, साथ ही जीआरपी को थाना का दर्जा दिया जाए ।
(07)खजौली,राजनगर रेलवे स्टेशन पर जानकी एक्सप्रेस एवं खजौली में गंगासागर एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव किया जाए ताकि आसपास के ग्रामीणों का इसका लाभ एवं चैन पुलिंग की समस्या कम हो सके ।
(08)सभी प्लेटफार्म पर एक्सीलेटर की सुविधा बहाल किया जाए ।
(09)मीटर गेज के समय जयनगर से सकरी, निर्मली के बीच चलने वाली ट्रेनों को बहाल करते हुए जयनगर भाया सकरी झंझारपुर के रास्ते गुवाहाटी के बीच नई ट्रेन चलाई जाए ।
(10)पटना गद्दी चौक से लेकर शहीद चौक तक हटाए गए दुकानदारों एवं शिक्षित बेरोजगारों को दूकान बनाकर आबंटित किया जाए ।
(11)अमृत भारत योजना के अंतर्गत चयनित सभी रेलवे स्टेशनो को समय सीमा के अन्दर सभी कार्यों को पूरा किया गया ।