बिहार

वि०प० में महान स्‍वतंत्रता सेनानी बटुकेश्‍वर दत्त की जयंती मनाई गई

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /महान स्‍वतंत्रता सेनानी और पूर्व विधान परिषद् सदस्‍य बटुकेश्‍वर दत्त की जयंती बिहार विधान परिषद् में मनाई गई। बिहार विधान परिषद् के माननीय उप सभापति प्रो . ((डॉ.) रामचन्द्र पूर्वे ने बटुकेश्‍वर दत्त की प्रतिमा पर मालर्यापण किया। उन्‍होने कहा की आजादी में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने वाले क्रांतिकारियों में बटुकेश्‍वर दत्त का नाम श्रद्धा पूर्वक लिया जाता है।

शहिद-ए-आजम भगत सिंह के साथ दिल्‍ली के केंद्रीय असेम्‍बली में बम फेंक कर अंग्रेजी हुकूमत को दहलाने का काम किया था। बटुकेश्‍वर दत्त पर सेंट्रल असेंबली पर बम फेंकने का मुकदमा चलाया गया। इस केस में उन्हें आजीवन कारावास कालापानी की सजा सुनाई गई और सेलुलर जेल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भेज दिया गया। कई सालों बाद उन्हें जेल से रिहा किया गया। जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने फिर से आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया और महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया। जिसके कारण उन्हें चार साल के लिए फिर से जेल जाना पड़ा।