बिहार

सड़क जों मौत का पैगाम देती है

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

प्रदीप कुमार नायक

राजनगर (मधुबनी )क्षेत्र के चट्टीरोड से गाँधी चौक जाने वाली मुख्य सड़क जों छह महीने में ही टूटकर धरासायी हो गई!सड़क के बीचो -बीच तथा दोनों ओर अनेक स्थान पर गिट्टी व मिट्टी कट जाने के कारण गड्ढे हो गए है, जो हमेशा मौत का पैगाम देती है!आने जाने वाले वाहन कभी भी दुर्घटना ग्रस्त हो सकते है!पूर्व में कई दुर्घटनाएं हो चुकी है!
सड़क पर प्रतिदिन वाहनों की भीड़ रहती है!ऐसी स्थिति में सड़क के अगल बगल बने गड्डे की भराई तथा सड़क मरम्मती जल्द नहीं किया जाता है तो यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है!
इस सड़क के अधिकांश भाग जर्ज़र व मौत का ऐलान करते रहता है!इस सड़क पर वाहन भी ठीक से नहीं चल पाता है!यदा कदा अगर कुछ वाहन चलते भी है तो लोग हमेशा डरे सहमें रहते है कि न जाने कब कोई दुर्घटना हो जाय!बड़े बड़े गड्ढे हो जाने के कारण बरसात के समय में तो सड़क पर ही पानी का जमाब रहता है!यदि सही मायने में समझा जाय तो यहां सड़क नाम की कोई चीज नहीं दिखती है!यहां भगवान भरोसे कुछ वाहन चलती है इस सड़क के यात्री भी ऊपर वाले का नाम लेकर आना -जाना करते है!