बड़ी खबरेबिहार

रेल सफर में छुटी हुए आभूषण और नगदी भरा बैग,जीआरपी पुलिस ने खोया हुआ समान उक्त व्यक्ति को किया वापस,इस नेक कार्य की चारो ओर चर्चा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी  / यूं तो पुलिस अपने कार्यशैली को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है। कभी अच्छे काम तो कभी बुरे काम को लेकर, लेकिन हमेशा सुर्खियों में ही रहती है। ताजा मामला जयनगर रेलवे स्टेशन की है। जहां एक बार फिर जीआरपी पुलिस का माननीय चेहरा सामने आया है।बता दें कि, सूचना मिलते ही ट्रेन में तैनात जीआरपी रेल पुलिस के जवानों ने यात्रा करने वाले परिजनों की सूचना पर उक्त स्थल पर जाकर जांच की तो वहां से रेल पुलिस को एक थैला मिला। जिसके बाद ट्रेन में तैनात रेल पुलिस ने उक्त थैला को जयनगर रेल पुलिस के सुपुर्द कर दिया।वहीं जीआरपी के थाना प्रभारी मनोज कुमार एवं प्रमोद कुमार सिंह ने उक्त व्यक्ति ललित झा उम्र 43 वर्ष, पिता स्वर्गीय बच्चू झा साकिन रामपुर उदई वार्ड नंबर 5 थाना बहेरा जिला दरभंगा को फोन कर जयनगर रेलवे स्टेशन बुलाया और उनका खोया हुआ बैग उन्हें वापस किया। जिसमें 44585 रुपैया एक घड़ी ,एक जोड़ी बिछिया, एक कान में पहनने वाला आभूषण था। वहीं अपना बैग मिलने से परिजन काफी खुश नजर आ रहे थे। तो वहीं जाते-जाते उन्होंने रेल पुलिस का शुक्रिया अदा किया और कहा थैंक्यू रेल पुलिस।