क्राइमबिहार

25 कार्टून शराब व एक महिंद्रा पिकअप के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

प्रदीप कुमार नायक

राजनगर (मधुबनी ) थाना पुलिस ने अलग -अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 25 कार्टून बोतल नेपाली देशी व अंग्रेजी विदेशी इम्परियल ब्लू शराब एवं एक महिंद्रा पिकअप के साथ तीन धंधेबाजों कों गिरफ्तार किया है!जानकारी अनुसार राजनगर पुलिस के संध्या गस्ती दल कों गुप्त सूचना मिली की एक महिंद्रा पिकअप सवार शराब लेकर महंतपट्टी -मिर्जापुर की ओर जा रहें है।सुचना पर कार्रवाई करते हुए छापमारी गस्ती दल ने तीन शराब कारोबारी सहित 25 कार्टून नेपाली देशी व अंग्रेजी विदेशी शराब के साथ एक महिंद्रा पिकअप वाहन एवं मोबाइल कों जप्त किया है।
राजनगर थाना क्षेत्र सतघारा पंचायत के अंतर्गत मिर्जापुर -महंतपट्टी निवासी मिथलेश राय के घर के पीछे बांसबिट्टी में छुपाकर महिंद्रा पिकअप रजि.-BR 11 GD 3356 से अंग्रेजी विदेशी शराब उतारते हुए तीन कारोबारियों कों प्रशासन ने पकड़कर अपने कब्जे में ले लिया।पिकअप वाहन में तलासी के क्रम में अंग्रेजी शराब की कुल 25 कार्टून शराब के साथ -साथ इसमें इम्पीरियल ब्लू विस्की कुल 761.4 लीटर बरामद किया गया।
वहीं प्रशासन ने तीनो अवैध कारोबारियों कों गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद राजनगर थाना कांड संख्या – 149/2023 धारा 272 /273 /414/467/468/520/473/34 भा. द. वि. एवं 30 (A) के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
आपको यह भी बताना आवश्यक है की गिरफ्तार कारोबारी 26 वर्षीय मिथलेश राय उर्फ़ लंगरी किशोर राय के पुत्र है!वे राजनगर मिर्जापुर -महंतपट्टी के निवासी है!दूसरी कारोबारी 20वर्षीय सुनील कुमार यादव कनक लाल घोष के पुत्र है।वे मालिन थाना, बरहरवा, जिला साहेबगंज, झारखण्ड के निवासी है!वहीं तीसरा व्यक्ति 25 वर्षीय अजीबूल, मो. अब्दुल सकुर के पुत्र है!वे हशनपुर, बलरामपुर थाना, कटिहार जिला के निवासी है!गिरफ्तार तीनो अभियुक्तों कों धारा 30(A) बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
उक्त संध्या गश्ती दल छापेमारी टीम में पदाधिकारी पु. अ. नि. सह अपर थाना अध्यक्ष आदित्यनाथ सिंह, अभिमन्यु कुमार शर्मा, स. अ. नि. श्रीराम उपाध्याय, सिपाही विनय कुमार सिंह, पप्पू गौर, महिला सिपाही संगीता कुमारी, चालक शशिकांत कुमार शामिल थे।
इस सम्बन्ध में जन चर्चाओं के आधार पर घटना के बाद क्षेत्र में शराब माफिया कारोबारियों में हड़कंप मच गया है!फिर भी शराब की अवैध ढंग से तस्करी धड़ल्ले के साथ -साथ बिक्री बेरोकटोक जारी है।

यहाँ के कई व्यापारी सेव, केला, फलफफूल, चावल की बोरी तथा अन्य सामानो में शराब की बोतल दूसरे राज्य एवं नेपाल से मंगा रहें है!जिसे शराब गटकने वालों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है।गंज के एक व्यापारी का नेटवर्क शराब के मामले में अधिक है!उसे किसी प्रकार का खौफ नहीं है!एक -दो बार वे पुलिस के हत्थे भी चढ़ चुके है!फिर भी धंधा चालू है।
यहाँ यह भी बताना आवश्यक है की बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम -2022 के तहत बिहार में शराब बेचना भण्डारण करना कानूनन अपराध है!जिस तरह अवैध शराब माफियाओ का खेप पकड़ा जा रहा है, उससे यही प्रतीत होता है की शराबबंदी क़ानून कों और सख्त करने की जरुरत है।साथ -साथ उत्पाद विभाग पुलिसकर्मी कों और सख्त होकर काम करना होगा और शराब माफियाओ कों संरक्षण देने वाले लोगों कों चिन्हित कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाय।