बिहार

सभाकक्ष में बाल विकास परियोजना से संबंधित सभी कार्यों की समीक्षात्मक बैठक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिले में बाल विकास परियोजना से संबंधित सभी कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सेविका एवं सहायिकाओं की बहाली से संबंधित मामलों की प्रखंडवार समीक्षा की गई। उन्होंने उपस्थित सभी सीडीपीओ को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के अंतर्गत सेविका एवं सहायिकाओं की रिक्तियों के लिए जल्द से जल्द विज्ञापन निकाल कर उस पर बहाली की प्रक्रिया पूर्ण करें।

उन्होंने जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर पेय जल की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर शौचालय के मुकम्मल इंतजाम किए जाने की बात भी कही।

जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर समुचित व्यवस्था बनाए रखने हेतु सघन निरीक्षण किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के आधार पर स्पष्टीकरण पूछते हुए मानदेय में कटौती भी की जाए। उन्होंने लेडीज सुपरवाइजर के द्वारा नियमित निरीक्षण करने और उससे संबंधित प्रतिवेदन को जिला में भेजने के निर्देश भी दिए हैं।

IMG 20230415 WA0022 सभाकक्ष में बाल विकास परियोजना से संबंधित सभी कार्यों की समीक्षात्मक बैठकउक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी सहित भूमिहीन आंगनवाड़ी केंद्रों से संबंधित मामलों की समीक्षा भी की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।

उक्त अवसर पर डीपीओ, आईसीडीएस, कविता कुमारी, यूनिसेफ के जिला समन्वयक, प्रमोद कुमार झा सहित जिले के सभी प्रखंडों के सीडीपीओ उपस्थित थे।