बिहार

कैदी वाहन ने युवक को मारा धक्का घटनास्थल पर युवक की हुई मौत

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

अरवल से निशान्त मिश्रा की रिपो

 

अरवल जिला के कुर्था थाना क्षेत्र के तकिया गांव के समीप एक युवक की धक्के से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बारा गांव निवासी रजनीश शर्मा बीते दिनों सड़क दुर्घटना में घायल हुए। वो अपनी चाची को देखने पटना हॉस्पिटल जा रहे थे तभी तकिया गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे कैदी वाहन ने रजनीश कुमार के बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उक्त युवक का घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह उक्त युवक को कुर्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दी। हालांकि घटना से गुस्साए लोगों ने मृत युवक के शव को कुर्था थाना के मुख्य द्वार पर रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे थे। हालांकि घटना को देखते हुए कुर्था थाना परिसर मानो पुलिस छावनी में तब्दील हो गई। मृतक के परिजनों का कहना है कि कैदी वाहन का चालक काफी लापरवाही से अपने वाहन को चला रहा था। जिस क्रम में रजनीश कुमार को सड़क दुर्घटना में मौत हुई। ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में भी उक्त चालक के द्वारा कई घटनाएं घटित हुई है। इसके बावजूद प्रशासनिक महकमा अब तक उक्त चालक पर कोई कार्रवाई नहीं किया। वहीं गुस्साए लोगों ने घंटों थाना के मुख्य द्वार पर किया सड़क जाम किया। घटना से गुस्साए लोगों ने कुर्था थाना के मुख्य द्वार पर कुर्था गया मुख्य मार्ग को जाम कर प्रशासन विरोधी नारे लगा रहे थे। आक्रोशितों का कहना था कि पुलिस वाहन का चालक लापरवाही तरीके से वाहन चलाकर युवक को कुचला है। इसलिए उक्त चालक को मुत्तल करते हुए जेल भेजा जाए तथा मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी दिया जाए। इस मोके पर अरवल एएसपी ब एसडीओ के पहल पर 3 घंटे बाद टूटा जाम टूटा। वहीं कुर्था थाना के मुख्य द्वार पर सड़क जाम कर रहे आक्रोशित हो की सूचना के बाद अरवल एएसपी रोशन कुमार व अरवल एसडीओ दुर्गेश कुमार जामा स्थल पर पहुंचकर आक्रोशितों को काफी समझा-बुझाकर किसी तरह शव को पोस्टमार्टम के लिए अरवल भेजा। इस बाबत अरवल एएसपी रोशन कुमार ने बताया कि घटना के आश्रितों को राज्य सरकार के द्वारा 5 लाख की मुआवजा व पुलिस वाहन के चालक को नामजद अभियुक्त बनाया जाएगा साथ ही राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले सभी सुविधाएं मृतक के आश्रित को दी जाएगी।