बिहार

शिक्षा की जोत से समाज में एकरूपता व जातिविहीन समाज बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका : जीतन राम मांझी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

दानापुर /बाबूचक, मुशहरी,गोरगवां, कोठियां,सरारी, जमालुद्दीन चक और फुलवारी शरीफ प्रखंड के विभिन्न गांवों के नेता व जनता बाबूचक जिला पार्षद दीपक मांझी के निजी आवास पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा की जोत जगाकर जातिविहीन समाज बनाने की कल्पना की जा सकतीं है । ब्राह्मणवादियों ने समाज को जाति में बांटकर रीढ़ विहीन बना दिया है, जिसका नतीजा है कि आज आजादी के 75 साल बाद भी अभावग्रस्त जीवन जीने को मजबूर हैं। महात्मा बुद्ध को याद दिलाते हुए श्री मांझी ने कहा कि वे मानव को कौन कहे ,हर जीव जंतुओं के प्रति दया ,करुणा व कल्याण के भाव रखते थे। जिससे पूरे विश्व में बौद्ध धर्म चल रहा है उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर की बातों को दोहराते हुए लोगों से अपील किया कि शिक्षित बने – संगठित रहें ,और संघर्ष करें।शिक्षा वो शेरनी की दूध है जो पी लिया वो दहड़ेगा। उन्होंने ने खुद को मार खाकर पढ़ाई करने की बात कहकर भावुक होते हुए कहा कि आप एक दुसरे को सहयोग कर समाजिक संरचना को मजबूत कऱे समाज में फैले विषमता, उच्च नीच कुरीतियों को जड मूल उखाड़ फेके तभी सभ्य समाज की स्थापना की जा सकती है पुजा पाट के साथ बच्चे को पढाई लिखाई पर ज्यादा ध्यान दें जिस प्रकार बाबा साहब ने पढ़ लिख कर देश का संविधान लिख दिया जो विश्व प्रसिद्ध बनकर ख्यातिप्राप्त कर रहा है दुसरे के भवनाओं में न भटक समाजिक न्याय की धारा को मजबूत करे और भीमराव आंबेडकर के बताये मार्ग पर चलकर बेहतर समाज निर्माण करने में सहयोग करें! वही लोगों ने ठूठी बर से बनाने की मांग की उन्होंने साथ ही मद्य निषेद्ध विभाग की पुलिस की तानाशाही रवैये और जुर्म की बात लोगों ने बताया। जीतन राम मांझी के साथ बैठे बिहार प्रदेश राजद के महासचिव देवकिशुन ठाकुर,हम नेता राजेश्वर मांझी राजद नेता भोला यादव, जिला पार्षद दीपक मांझी ,प्रसिद्ध यादव ने गुफ्तगू किये। इस अवसर पर पटना जिला किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रिंकु यादव, शेखर यादव, सौर्वभ मांझी मुखिया ,दिलीप यादव, भारती जी ,सुरेश सिंह,विकास यादव, छात्र नेता अनिल यादव ,सचिन समिक्षक पत्रकार प्रसिद्ध यादव ,मंथन की महिलाएं सहित सैकड़ों स्थानीय महिलाएं पुरूष शामिल थे!