बिहारस्वास्थ्य

प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों को सुविधा क्यों नहीं

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

बिहार में ग्रामीण चिकित्सकों ने रेगुलर सर्टिफिकेट कोर्स कर स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठा रही है। आखिर ग्रामीण चिकित्सकों को क्यों नहीं सरकार ध्यान दे रही है। जबकि ग्रामीण चिकित्सकों को कोविड के दौर में भी आम जनता की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई थी। इससे पूर्व में पटना के गर्दनीबाग में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया था।

उसमें पूर्व मंत्री और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने भी ग्रामीण चिकित्सकों का आवाज उठाया था।

जब कई ग्रामीण चिकित्सकों से बिहार हलचल न्यूज़ की टीम ने पूछ _ताछ की तो बताया कि आज तक हम हमलोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है ।

इसी कड़ी में मधुबनी जिले के लदनिया प्रखंड के चंदन कुमार ने बताया कि हम लोग स्वास्थ्य विभाग से प्रशिक्षित होकर ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा करते आ रहे हैं ।लेकिन आज तक हम लोगों को सरकार ध्यान नहीं दे रहे हैं।

जबकि पूरे बिहार भर में लगभग 5 लाख ग्रामीण चिकित्सक हैं । बिहार सरकार शिक्षामित्र व न्याय मित्र की संकल्पना तो तैयार करती हैं ,लेकिन स्वास्थ्य मित्र या चिकित्सा मित्र की संकल्पना क्यों नही तैयार करती हैं जिनका ग्रामीण स्वास्थ्य क्षेत्र मे अहम योगदान दिख रहा है।