खेलबिहार

दक्ष विद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/कला,संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार के निर्देशानुसार पटना सदर प्रखंड ” दक्ष ” विद्यालय स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किलकारी बिहार बाल भवन,पटना में किया गया। जिसमें पटना सदर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 76 बालक व बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर अंडर-14,अंडर- 17 व अंडर- 19 आयु वर्ग के बालक व बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा जो जिलास्तरीय ” दक्ष ” विद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जबकि पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग,पटना में प्रखंड स्तरीय विद्यालय क्रिकेट,शतरंज एवं कराटे प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
इससे पूर्व किलकारी बिहार बाल भवन,पटना में आयोजित प्रखंड स्तरीय “दक्ष” विद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का उदघाटन बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ की उपाध्यक्ष प्रो.सुहेली मेहता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रो.सुहेली मेहता ने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दक्ष होना जरूरी है। पठन-पाठन करने के साथ-साथ खेलकूद भी अतिआवश्यक है।

IMG 20221217 WA0093 दक्ष विद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्ननौनिहाल बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को परिश्रम व लगन के साथ खेलने की सलाह देते हुए कहा कि आप अपने खेल से देश व दुनिया में खूब शोहरत हांसिल कर सकते हैं। बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास में खेलकूद प्रतियोगिता की अहम भूमिका होती है। इस अवसर पर बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर,संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, अनामिका पासवान,कुमार आदर्श,शारीरिक शिक्षक राकेश रंजन,सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी-सह-किलकारी के बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षक बादल कुमार,सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी -सह-शारीरिक शिक्षक नेहा रानी उपस्थित थे। दक्ष विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन में प्रखंड खेलकूद व्यवस्थापक विवेक कुमार सिन्हा,शारीरिक शिक्षक डॉ.सुदर्शन कुमार,पंकज कुमार,बैधनाथ, नीरज कुमार, विश्वनाथ कुमार,शिल्पी सेन,मनीषा कुमारी ने अहम भूमिका निभायी।