बिहार

डीएम व एसपी ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सफलता को ले की ब्रीफिंग

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने हाई स्कूल महथा लदनियां के खुले मैदान में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सफलता   विषय पर बुधवार को ब्रीफिंग की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मोतनाजे गांव स्थित विधायक मीना कुमारी के ससुर पूर्व मंत्री स्व. कपिलदेव कामत के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के प्रारूप की जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि 12 बजे हाई स्कूल महथा के प्रांगण में बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग होगी। वहां सूचीबद्ध कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया जाएगा। फिर ढाई किलोमीटर दूर स्थित कार्यक्रम स्थल पर 45 मिनट की निर्धारित समयावधि में समाधिस्थल से प्रतिमास्थल पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहां आयोजित कार्यक्रम परिसर में पासधारियों का ही प्रवेश होगा।  उन्होंने कहा कि इस पूरे कार्यक्रम के बीच सब अपनी जवाबदेही का निर्वाह करेंगे। हेलीपैड परिसर की सुरक्षा व्यवस्था एसडीएम बेबी कुमारी व एसडीपीओ विप्लव कुमार की नजर रहेगी। एसपी ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता में लगे पदाधिकारी व कर्मी कार्यक्रम की ओर ध्यान नहीं देकर विपरीत दिशा में अपना ध्यान नियोजित करेंगे ताकि किसी प्रकार की अवांछित गतिविधियों पर आसानी से नियंत्रण पाया जा सके। सुरक्षा में लगे पुलिस प्रशासन के लोगों से कहा कि सतर्क तथा साकांच रहने की जरूरत है। एसडीएम बेबी कुमारी व एसडीपीओ विप्लव कुमार ने भी कर्मियों को संबोधित किया। बीडीओ अखिलेश्वर कुमार, सीओ निशीथ नंदन, थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को कई आवश्यक निर्देश दिए।

IMG 20221109 WA0137 डीएम व एसपी ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सफलता को ले की ब्रीफिंगसुरक्षात्मक दृष्टि से ढाई किलोमीटर के रास्ते में बने 79 चेक प्वाइंट्स पर उतने ही मिजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त हैं। 68 स्थानों पर बेरिकेटिंग की गई है, जहां प्रतिनियुक्ति कर्मी कार्यक्रम के शुरू होने से पहले और समाप्त होने के कुछ बाद तक ट्रैफिक पर पूरी तरह रोक रखेंगे। पदाधिकारी द्वै ने प्रतिमा अनावरण परिसर का भी जायजा लिया और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

मौके पर डीडीसी विशाल राज, उपसमाहर्ता आरती कुमारी, एसडीएम बेबी कुमारी, एसडीपीओ विप्लव कुमार, बीडीओ अखिलेश्वर कुमार, सीओ निशीथ नंदन, थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, पीओ रंजीत मिश्रा, बीईओ ब्रह्मदेव प्रसाद विद्याकर, डॉ. कुमार अमन, सीडीपीओ रंजना कुमारी, बीडीओ खजौली मनीष कुमार समेत दर्जनों पदाधिकारी थे।