बिहार

सीएम नीतीश कुमार के आगमन की तैयारी में जी जान से जुटे प्रशासन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लदनियां के मोतनाजय गांव आना सुनिश्चित है। वे 10 नवम्बर को पूर्व मंत्री स्व. कपिलदेव कामत की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। जिले से लेकर प्रखंड स्तरीय प्रशासकों के द्वारा स्थल निरीक्षण , रूटचार्ट तथा सुरक्षा विषय पर विमर्श करना जारी है। डीएम व एसपी द्वारा दिये गए निर्देश के आलोक में शुक्रवार को बीडीओ अखिलेश्वर कुमार व थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ विधायक मीना कामत के निवास पर कार्यक्रम की सफलता पर विमर्श किया तथा कार्यकर्ताओं की राय जानी। उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने में हम सबकी सहभागिता अपेक्षित है। सकारात्मक सोच व सूझबूझ के साथ हमसब को कार्यक्रम की सफलता की दिशा में लगना चाहिए। नेपाल से सटे सीमाई क्षेत्र लदनियां में कार्यक्रम होने के कारण पुलिस प्रशासन की तरह सबको चौकस रहने की जरूरत है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से इस संबंध में सलाह भी मांगी। जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी राय दी। मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र सहनी, बाबूवरही प्रखंड जदयू अध्यक्ष बलिराज सहनी, लदनियां के प्रखंड अध्यक्ष कारी ठाकुर, रमण जी, विधायक प्रतिनिधि प्रो. रामप्रसाद सिंह, वीरेन्द्र कामत, अभियंता समेत अन्य कार्यकर्ता थे।