बिहार

मंत्री जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग संजय कुमार झा दो दिवसीय कमला जनसंपर्क यात्रा पर

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /संजय कुमार झा मंत्री, जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, 26 और 27 अक्टूबर 2022 को ‘कमला जनसंपर्क यात्रा’ करेंगे। इस दौरान माननीय मंत्री मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर से गुजरने वाली कमला बलान नदी के तटबंधों के विभिन्न पड़ावों पर जनसंबोधन व विस्तृत जनसंपर्क कार्यक्रम भी करेंगे।गौरतलब हो कि अपने कमला जनसंपर्क यात्रा के दौरान वे पिपराघाट (बाबूबरही, मधुबनी), क्वारपट्टी (अंधराठाढ़ी, मधुबनी), समिया ढाला (झंझारपुर, मधुबनी), रही टोल (लखनौर, मधुबनी), कैथवार और ठेंगहा (दोनों तारडीह, दरभंगा), रसियारी (कीरतपुर, दरभंगा), बाथ और कोठराम (दोनों गौरा बौराम, दरभंगा), केवटगामा (कुशेश्वरस्थान पूर्वी, दरभंगा) और फुहिया (बिथान, समस्तीपुर) में जनसंवाद भी करेंगे। मधुबनी जिले के अंतर्गत श्री झा का जनसंपर्क कार्यक्रम इस प्रकार है। अपने कमला जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत श्री झा दिनांक 26 अक्टूबर दिन बुधवार को पूर्वाह्न 10.50 बजे पिपराघाट (बाबूबरही, मधुबनी) पंहुचेंगे जहां वे जनसंबोधन भी करेंगे। इसके बाद वे क्वारपट्टी (अंधराठाढ़ी, मधुबनी) के लिए प्रस्थान करेंगे जहां पूर्वाह्न 11.45 बजे जनता को संबोधित करेंगे। यहां से वे समिया ढाला (झंझारपुर, मधुबनी) पंहुचेंगे जहां 12.25 अपराह्न में उनका जनसंबोधन का कार्यक्रम है। इसके बाद वे 1.10 बजे अपराह्न में रही टोल (लखनौर, मधुबनी) में जनसंबोधन करेंगे।

श्री झा की यह यात्रा कई मायनों में खास है। एक तरफ वे तटबंधों की स्थिति का मुआयना भी करेंगे साथ ही स्वयं जनता के बीच जाकर उनके कमला बलान नदी से जुड़े सरोकार को भी प्रत्यक्ष देखेंगे। इस जनसंपर्क कार्यक्रम के उद्देश्य में कमला बलान नदी में आने वाली बाढ़ से जान माल की सुरक्षा, इलाके में सिंचाई की सुविधाओं का निरंतर विस्तार की संभावनाओं की पड़ताल, तटबंधों पर बने रास्तों से होने वाली यातायात सहूलियतें, तटबंधों से सटे बसावट के अहम मुद्दों पर जनसंवाद सहित मिथिला के विकास के विचार को आगे बढ़ाने का प्रयास आदि शामिल है।