बिहार

महिला डीएसपी पर गिरी गाज पति को फर्जी आइपीएस बनाना पड़ा महंगा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

पटना/ बिहार की महिला डीएसपी पर आखिरकार सरकारी गाज गिर ही गई। अपने पति को फर्जी आइपीएस  अधिकारी बनाना उन्हें महंगा पड़ा ।बिहार सरकार के जांच में महिला डीएसपी के खिलाफ सभी आरोपों को सही पाया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

banner 6 महिला डीएसपी पर गिरी गाज पति को फर्जी आइपीएस बनाना पड़ा महंगा

भागलपुर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर तैनात डीएसपी रेशु कृष्णा पर अपने पति को फर्जी आईपीएस बनाने का आरोप लगा था। रेशु कृष्णा ने अपने निकम्मे पति को आईपीएस की वर्दी पहना कर साथ में फोटो खींच सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।इस मामले की शिकायत सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुँच गई। बिहार सरकार ने भी मामले की छानबीन शुरू कर दी थी।

Advertisment 2 महिला डीएसपी पर गिरी गाज पति को फर्जी आइपीएस बनाना पड़ा महंगा

मामला 2021 के अगस्त में ही सामने आया था। डीएसपी जिम्मेदार पद पर तैनात महिला अधिकारी ने अपने पति को ही फर्जी आईपीएस अधिकारी बना दिया था। डीएसपी के कारनामों की जांच बिहार के डीजीपी ने जांच कर रिपोर्ट सरकार को भेज दिया था । डीजीपी ने पिछले साल ही अपनी रिपोर्ट सरकार को भेज दी थी। जांच रिपोर्ट में बताया कि कहलगांव की तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रेशु कृष्णा ने अपने सरकारी मोबाइल नंबर के वाट्सएप और दूसरे सोशल मीडिया पर अपने पति सौरभ कुमार के साथ फोटो डाले थे।