बिहार

अमित शाह जनभावना को नही समझ पाये जिस कारण पूर्णिया रैली में बेचैनी और निराशा स्पस्ट रूप मे दिखी -एजाज अहमद

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

पटना/बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्णिया के रैली मे पूरी तरह से जनभावना को नही समझ पाये जिस कारण उन्हे निराश होना पड़ा । रैली में जो भी भीड़ आई थी वह लदुआ भीड़ थी और लोगों ने भी स्पष्ट कर दिया कि बिहार और सीमांचल के लोग ऐसे जुमलाबाज को पसंद नहीं करते हैं ।आज जुमलाबाजी के सहारे अपने भाषण में सिर्फ कोरी बातें और झुठ परोसने के अलावा कुछ नहीं किया गया । आम जनता के द्वारा रैली के प्रति दिखाये गये अविश्वास और लोगो की निराशा के भाव को देखकर ही अमित शाह को बार-बार कहना पड़ा कि सीमांचल के लोगों का जोश कहां चला गया और उन्हे बार-बार लोगो से ताली बजाने और नारा लगाने की अपील करनी पड़ी। इससे स्पष्ट होता है कि बिहार की जनता का विश्वास भाजपा पूरी तरह से खो चुकी है । और अब बिहार के लोग इनके झांसे मे नही आने वाले है।

banner 4 अमित शाह जनभावना को नही समझ पाये जिस कारण पूर्णिया रैली में बेचैनी और निराशा स्पस्ट रूप मे दिखी -एजाज अहमद
एजाज ने कहा लोग गृहमंत्री अमित शाह से लोग रोजगार ,महंगाई महिलाओं के सम्मान और सीमांचल के विकास की बात सुनना चाहते थे,लेकिन अफसोस की बात है कि जुमलेबाज पार्टी के द्वारा सिर्फ लोगों को भ्रम में रखने का काम किया गया और फिर से बिहार में जुमलाबाजी की बौछार की गई ।

Advertisment अमित शाह जनभावना को नही समझ पाये जिस कारण पूर्णिया रैली में बेचैनी और निराशा स्पस्ट रूप मे दिखी -एजाज अहमद

इन्होंने ने आगे कहा कि अमित शाह जी के द्वारा घिसी – पिटी बातों तथा लालू और नीतीश जी के संबंध में अनर्गल प्रलाप से लोग उब कर कहने लगे कि इस तरह के भाषण को सुनने के लिये नही आयें है,जिसकी झलक उनके भाषण मे भी स्पष्ट रूप से दिखा। बिहार में विकास की बातों की कहीं चर्चा नही करके अपने एजेंडा पर ही भाषण सीमित रखा। और हम दो हमारे दो की नीतियों को लेकर जो केंद्र सरकार कार्य कर रही है,उससे देश के गरीब बेचैनी में है क्योंकि जहां खाने के सामानों पर केंद्र सरकार ने जीएसटी लगाने का काम किया है,वहीं अडानी और अंबानी जैसे लोगों को रातों-रात अमीर बनने के लिए बैंकों के खजाने इनके लिए खोल दिए गए हैं और गरीब इस इंतजार में बैठे रहे कि हमारे खाते में 15 लाख कब आयेगा ।
इन्होंने ने आगे कहा कि झूठ और जुमले में बहुत फर्क है लेकिन भाजपा झूठ भी बोलती है और गोबयल्स की नीतियों के अनुसार फरेब के माध्यम से जुमलाबाजी करती है।
बिहार मे महागठबंधन की सरकार नीतीश जी और तेजस्वी जी के नेतृत्व में जिस मजबूती के साथ आगाज की है उसके कारण ही भाजपा खेमे में बेचैनी है और वह बेचैनी आज अमित शाह के भाषण मे स्पष्ट रूप से दिखा।