बिहार

जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका है।22 सितम्बर 2022 को मधुबनी जिले के जिला परिषद परिसर में श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय, मधुबनी के तत्वाधान में एक दिवसीय नियोजन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्टाफब्लूम ग्लोबल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड एवं Ascensive Educare Limited द्वारा जिले के  आईटीआई (All trade) 12th Pss, B.E (Mechanical), B.Tech (Mechanical) Diploma (Mechanical & Electrical)/Graduate. अभ्यर्थियों को 200 रिक्तियां के विरूध पुणे महाराष्ट्र के लिए नियुक्ति किया जाएगा। जिसका मासिक वेतन 8000/- से 20,000/- के बीच में दिया जाएगा।

banner 3 जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका

इस नियोजन कैम्प में सम्मिलित होने के लिए आवेदकों के दो प्रतियों में अपना बायोडाटा  फोटो सहित आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ आना है। रोजगार संबंधी शर्तो के लिए नियोजक जिम्मेदार है, नियोजनालय मधुबनी सिर्फ सुविधा प्रदाता है।

adverti office 1 जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका

समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रखा गया है। जॉब कैम्प में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को यात्रा व्यय देय नहीं है, तथा प्रवेश निःशुल्क रहेगा लेकिन आवेदकों को  NCS Portal www.ncs.gov.in पर अपना निबंधन कराना आवश्यक रहेगा ।