बिहार

रामकूंज आवासीय विद्यालय के 23वीं स्थापना दिवस पर प्रतिभा सम्मान समारोह

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

पटना/बिहार राम कुंज एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में राम कुंज आवासीय विद्यालय बिहटा की 23 वी स्थापना दिवस धूमधाम से मनायी गयी।  जिसका उद्धाटन सोसायटी के सचिव सह प्राचार्य रंजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।  इस अवसर पर क्वीज प्रतियोगिता में शामिल दर्जनों प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

banner 2 रामकूंज आवासीय विद्यालय के 23वीं स्थापना दिवस पर प्रतिभा सम्मान समारोह

प्राचार्य रंजय कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जनता का लोकतांत्रिक मूल्यों की शिक्षा देने का उत्तर दायित्व जिनके कंधे पर है दुर्भाग्य से उन्हें सत्ता पर वर्चस्व बनाए रखना ही महत्वपूर्ण समझते है । ऐसे में समाजसेवियों एवं शिक्षाविदों को आगे आने जरुरत है शिक्षा वह शक्तिशाली हथियार है जिससे आप समाज में बदलाव ला सकते है।  आज टीवी चैनल धारावाहिक एवं सिनेमा घरों में ऐसी फूहरपन समाग्री परोसी जा रही है।  जिससे शहरों एवं गाँवो में व्यस्त जिन्दगी आपराधिक गतिविधिया मध्यमवर्गीय परिवारों को आकर्षित कर रहा है।  जिससे आमजनों का बचपना तबाह हो रहा है । इससे बचने की जरूरत है।

adverti office रामकूंज आवासीय विद्यालय के 23वीं स्थापना दिवस पर प्रतिभा सम्मान समारोहराम कुंज विधालय ने बिहटा में 23 वर्षों से स्कूल की स्थापना कर गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों को शिक्षा जैसे जोत जगाकर समाज के मुख्य धारा में लाया है।  जिसका प्रतिफल सैकड़ों छात्र छात्राए शिक्षा ग्रहण कर सैनिक, जवाहर नवोदय, मिलिट्री जैसे नामी गिरामी स्कूलों में पढकर डॉक्टर, ईजीनियर, यूपीएससी, बी पी एस सी में सफलता हासिल कर स्कूल का नाम रौशन कर रहे हैं।  उपस्थित लोगों में धनंजय कुमार, अशोक कुमार, बीरेन्द्र राय प्रो सुदामा प्रसाद यादव, प्रो बीरेंद्र कुमार सिंह राम प्रयाग सिंह, राज कुमार यादव, रविन्द्र सर मिश्रा सर,संकेश कुमार, देवानन्द यादव, विजय कुमार, प्रो चन्देश्वर सिंह नरोत्तम कुमार, प्रोसोतम, सवोतम इत्यादि लोग शामिल थे।