क्राइमबिहार

साइबर ठग से सावधान लोगों को कम ब्याज पर लोन देने की करती है डिमांड

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

बिहार/ इंटरनेट,मीडिया एसएमएस,ई-मेल या एप के जरिये कम ब्याज पर तुरंत लोन देने के का प्रलोभन देकर साइबर ठग ग्राहकों से मूल रकम वसूलने के बाद भी ब्लैकमेल कर रहे है। इस तरह की शिकायतें सामने आने के बाद आर्थिक अपराध  इकाई ने एडवाइजरी जारी किया है। अपील की किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए सस्ते लोन से सम्बंधित मैसेज या लिंक पर क्लिक न करें ।

adverti office साइबर ठग से सावधान लोगों को कम ब्याज पर लोन देने की करती है डिमांड

सिर्फ बैंक या रजिस्टर्ड गैर वित्तीय संस्था से लोन ले इओयू द्वारा जारी निर्देश में बताया गया की साइबर ठग कम ब्याज दर पर लोन के लिए इंटरनेट मीडिया एसएमएस या ई-मेल के माध्यम से सूचित करते है। इसमें एक मोबाइल नंबर भी दिया जाता है । मोबाइल नंबर पर बात करने पर विभिन्न प्रकार के ब्याज दर एवं अन्य प्रकार के प्रलोभन देते है। फिर फर्जी प्रमाण पत्र भेजा जाता है की उसका लोन मंजूर हो गया है और लोगों को ठगी का शिकार बना लेते हैं।