बिहार

लक्ष्मीनिया पंचायतों में विकास के नाम पर मची लूट

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी जिले लदनिया प्रखंड के लक्ष्मीनिया पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में मची है लूट,  पंचायतों में विकास के नाम पर कुछ नहीं  प्रतिनिधि द्वारा नाजायज़ वसूली का भी मामला सामने में आया है ।

बता दें कि नल – जल योजना सिर्फ खानापूर्ति या मूरत बन कर खड़ा है लेकिन कहीं पानी की निकासी नहीं है। नल टूटा हुआ है नल नहीं है लोगों को सुविधा जो सरकार की योजना है वह नहीं मिल रहा है जिससे पंचायत बांसी में काफी आक्रोश बना हुआ है।

बता दें कि नवनिर्मित पंचायत प्रतिनिधि होने के बाद भी पंचायत में विकास के नाम पर सिर्फ लूट , मनरेगा में लूट पंचायत में वार्ड में लूट कई लोगों द्वारा बताया जाता है।

यह मामला सामने में आने पर अब विभागीय पदाधिकारी क्या करते हैं यह देखने योग होगा । प्रतिनिधि किसी का बात सुनतानहीं कई लोगों द्वारा बताया गया कि मुखिया कभी पंचायत में घूमने तक नहीं जाते हैं । कई तरह की मुखिया के प्रति लोगों में चर्चा बना हुआ है।

मनरेगा का भी वही हाल है लेबर क्या पैसा गया लेकिन लेकर वह नहीं था दूसरा को खाता में गया काम कुछ नहीं है ।लेकिन पैसा की काफी निकासी हुआ है यह भी सामने में जांच का विषय बना हुआ है

पदाधिकारी से पूछे जाने पर पदाधिकारी ने कहा की जांच करवाएंगे।