बिहार

विद्यालय में बच्चों एवं शिक्षकों को प्लास्टिक का बहिष्कार की ली शपथ

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

रिपोर्ट : प्रमोद कुमार

सुपौल / बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड सुपौल द्वारा संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम अंतर्गत प्लास्टिक टाइटनर प्रोजेक्ट के तहत जिले के विभिन्न विद्यालय में बच्चों एवं शिक्षकों को एकल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार की शपथ दिलाते हुए जिला संगठन आयुक्त संजय कुमार झा के द्वारा बताया गया कि एकल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन का उपयोग हमारे जीवन के साथ-साथ पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है । इससे हमारी स्वास्थ्य खराब होने  लगती  है ।

जो जीवन और पर्यावरण के लिए गंभीर संकट बना हुआ है। यह पानी से लेकर के भूमि को भी प्रदूषित करने के साथ ही पेड़ पौधों और फसलों की वृद्धि और उत्पादन को भी नुकसान पहुंचा रहा है । और पशु पक्षी एवं जलीय जीव जंतुओं को भी हानी हो रहा  है। एकल यूज़ प्लास्टिक एवं पॉलिथीन से बारिश के दिनों में बड़े-बड़े नाला जाम हो जाता है। जिससे कई प्रकार की सामना करना पड़ता है ।

कई प्रकार के घातक बीमारी फैलने का डर रहता है एकल युज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन का इस्तेमाल से पर्यावरण पर प्रभाव पड़ता है। जिसके कारण वातावरण प्रदूषित हो रहा है इसलिए एकल प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करें और अधिक से अधिक वृक्षारोपण का कार्य करें तथा इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें श्री झा ने बताया कि यह शपथ कार्यक्रम सभी विद्यालय में करने का उद्देश्य है। कि विद्यालय में कई परिवार और कई गांव के बच्चे एक समूह में रहते  है । वहां इस तरह का संदेश देकर यदि शपथ दिलाया जाता है। तो काफी संख्या में लोगों के पास यह संदेश पहुंचता है ।

Add 1 विद्यालय में बच्चों एवं शिक्षकों को प्लास्टिक का बहिष्कार की ली शपथ शपथ कार्यक्रम में सावित्री प्रभा आवासीय विद्यालय वीरपुर के प्रबंधक श्री अभय कुमार सिंह  के द्वारा 225 छात्र छात्राओं को लिटिल फ्लावर होम विद्यालय वीरपुर के प्रबंधक श्री अम्बिकननद झा के द्वारा 275 छात्र/छात्राओं को ज्ञान भारती आवासीय विद्यालय वीरपुर के प्रबंधक श्री रामनारायण मेहता के द्वारा 122 छात्र छात्राओं को जिला एथलेटिक्स मीट वीरपुर में श्री लक्ष्मी नारायण यादव के द्वारा 365 एथलीट को न्यू कैंब्रिज आवासीय विद्यालय वीरपुर के प्रबंधक श्री मिथिलेश कुमार झा के द्वारा 235छात्र – छात्राओं को मध्य विद्यालय चैन सिंह पट्टी सुपौल के प्रधानाध्यापक रमन कुमार वर्मा के द्वारा 150 छात्र – छात्राओं को मध्य विद्यालय सही मलकाना नगर परिषद सुपौल के प्रधानाध्यापक जगदेव साह के द्वारा 165 के छात्र – छात्राओं को शपथ दिलाई गया और सभी बच्चे को एकल युज प्लास्टिक का यूज नहीं करने के लिए अपने अपने अभिभावक और समाज के लोगों से अनुरोध करने के लिए प्रेरित किया गया ।