बिहारस्वास्थ्य

करुणा महामारी की चौथी लहर की हो सकती है सुरुआत

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

रिपोर्ट : संजय श्रीवास्तव

करुणा महामारी की चौथी लहर को देखते हुए सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग एलर्ट  मोड में दिख रहे हैं सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर करुणा की जांच किए जा रहे हैं l  और पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज भी जोर शोर से किया जा रहा है l

03 copy 1 करुणा महामारी की चौथी लहर की हो सकती है सुरुआत
वही जनता इस बात से तनिक भी भयभीत नहीं दिख रही  हैं l  और ना ही सरकार द्वारा दिए गए हैं दिशानिर्देशों का पालन ही कर रही  हैं l  अब देखना यह है कि सरकार जनता से किस प्रकार और कब अपने दिए गए करो ना महामारी से बचने के लिए दिशानिर्देशों का पालन कराती  हैं l  और अगर इस महामारी पर गंभीरतापुर्बक ध्यान नहीं दिया गया तो जिस तरह से करोना की चौथी लहर अपना पैर पसारने को आतुर है l ऐसे में जनता को चाहिए की सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करे ताकि जानलेवा महामारी को फैलने से रोक सकें l