बिहार

लालू जी और न उनका बेटा कभी भी साम्प्रदायिक, फासिस्ट शक्तियों के सामने न तो डरा है और न उनके सामने झुका है ,न ही कभी झुकेगा : तेजस्वी प्रसाद यादव

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष  लालू प्रसाद और न ही उनका बेटा कभी भी साम्प्रदायिक, फासिस्ट शक्तियों,या देश मे नफरत की ज़हर घोलें वाली शक्तियों के सामने न तो झका है और न ही उनसे कभी समझता किया है।गरीब अभिवंचित, शोषित, पीड़ित समाज की लड़ाई लड़ते रहेंगे और जीतते रहेंगे।ये बातें आज नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बापू सभागार मे सम्पूर्ण क्रांति दिवस केअवसर पर महंगठबंधन प्रतिनिधि सम्मेलन का दीप प्रजवलित कर सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कही।दिप को संयुक्त रूप से नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदनानंद सिंह, सी पी आई माले के वरिष्ट नेता दीपंकर भटाचार्या, बामपंथ वरिष्ट नेता श्री डी राजा, एवम पमपंथ के अन्य वरिष्ट नेताओं के साथ,राजद एवम महा गठबंधन के वरिष्ट नेताओं ने किया।इस अवसर पर एन डी ए सरकार की विफलताओं पर आरोप पत्र(रिपोर्ट कार्ड)भी जारी की गई।इस अवसर पर यह भी घोषणा की गई कि महागठबंधन दलों द्वारा7 जून को सभी जिला मुख्यालय में मंहगाई, बेरोजगारी और बढ़ते भस्टाचार के विरुद्ध प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष श्री यादव ने सम्मेलन मे हज़ारों की संख्या मे आये लोगों का सवागत और अभिनंदन किया।उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार चोर दवाज़े से सत्ता मे आयी है महंगठबंधन को लोगों का भरपूर समर्थन मिला।हम जनता के हक हकूक के लिये आवाज़ उठाते रहेंगे ।गरीब, अभिवंचित, शोषित, पीड़ित और अल्पसंख्यक समाज के हक की लड़ाई लड़ेंगे।उन्होंने कहा कि देश मे बढ़ते तानाशाही की खिलाफ संघर्ष करेंगे।आदरणीय लोक नायक ने हम सब को तानाशाह, अन्याय, जुल्म के खिलाफ लड़ने और संघर्ष की सिक्छा दी थी।उनकी सिक्छा और उन के आदर्श हम सब के लिये प्रेरणा स्रोत है । उनकी राह कोहम सब अपना कर देश और राज्य की रक्षा करेंगे ,सब को न्याय दिलाएंगे।देश मे महगाई, बेरोजगारी चर्म सिमा पर है महगाई से लोग त्रस्त है ।देश की संपत्ति को कोरी के मूल्य पर बेचे जा रहा हैं।संवैधानिक संस्था आई टी, ई डी, सी बी आई।।जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है।केंद्र सरकार के विरुद्ध बोलने वालों को डराया जा रहा है। लोक तंत्र पर हमले हो रहे हैं ।सरकार के पास कोई सिस्टम नहीं है सिर्फ समाज मे ज़हर घोल कर समाज को प्रदूषित किया जा रहा है।देश के सभी सर्वोच्च पदों पर हिन्दू ही है फिर भी हिन्दू खतरे मे है कह कर हिंदुओं को डराया जा रहा है।वास्तविकता तो ये है कि हिन्दू सुरक्षित थे और हमेशाह सुरक्षित रहेंगे।भाजपा ज़रूर अपने कारणों से डरी हुई है।लोग उनकी मंशा और डिज़ाइन को समझ चुके हैं।उनकी कुर्शी सुरछित नहीं है।निश्चित रूप से2024 मे जनता इन्हें सत्ता से बेदखल करेगी।पढ़ाई,लिखाई, दवाई, करवाई, सिंचाई, सिक्छा, विकास के मुद्दे को छोड़ कर मात्र हिन्दू, मुस्लिम, मस्जिद, मंदिर के मुद्दे उठाए जा रहे हैं जनता को बेसिक मुद्दे से भटकाया जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जेल जाने से डरो मत, एक जुट हो कर संघर्ष और हक की लड़ाई लड़ने से सफलता मिलती है।तन मन और धन लगा कर संघर्ष करें।सफलता आपके कदमो मे होगी।जो कहते हैं सरकार नहीं झुक सकती है, ज़रूरी है कि झुकाने वाला होना चाहिये।जातीय जनगणना के लिये सदन से सरक तक हमलोगों ने संघर्ष किया सफलता मिली सरकार जातीय गणना कराने को राजी हो गई है।

IMG 20220605 WA0152 लालू जी और न उनका बेटा कभी भी साम्प्रदायिक, फासिस्ट शक्तियों के सामने न तो डरा है और न उनके सामने झुका है ,न ही कभी झुकेगा : तेजस्वी प्रसाद यादवइस सम्मेलन को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद ने वर्चुअल रूप से संबोधित किया और लोक नायक जय प्रकाश नारायण को नमन करते हुए कहा कि उन्हें सम्पूर्ण क्रांति का नारा दिया था और इसकी व्यख्या भी की थी सम्पूर्ण क्रांति का अर्थ समाज के अंतिम पायदान पर खरे लोगों तक का विकास एवम उन्हें न्याय है।राजद उनके इस आदर्श पर चल रही है।गरीब, शोषित, दलित, अभिबंचित समाज को न्याय दिलाने राजद का प्रथम उद्देश्य है।राजद इसके लिये संघर्ष करती रही है और करती रहेगी ।महगाई, बेरोजगारी के विरुद्ध लड़ाई लड़ी जाएगी।उन्होंने सम्मेलन मे आये लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
समारोह को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदनानंद सिंह,बामपंथ वरिष्ट नेता श्री दीपंकर भटाचार्या, श्री डी राजा सहित सी पी आई, सी पी एम, एवम राजद वरिष्ट नेताओं ने अपने विचारों को रखा।राजद नेता जिन्हों ने अपने विचारों को रखा उनमे श्री शिवानंद तिवारी, श्री अब्दुल बारी सिद्दीकी,श्री अहमद अशफ़ाक़ करीम श्रीमती अनिता देवी प्रमुख थीं।धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती कांति सिंह ने किया।
इस अवसर पर सर  मनोज झा,श्री उदय नारायण चौधरी,श्री जयप्रकाश नारायण यादव,श्री श्याम रजक , श्री समीर कुमार महान सेठ, श्री अवध बिहारी चौधरी,श्री महबूब आलम, श्री तनवीर हसन,राजद प्रवक्ता श्री चितरंजन गगन,  एजाज अहमद, सहित राजद एवम महागठबंधन केवरिष्ट नेता, पदाधिकारी, विधायक, विधान पार्षद के साथ बड़ी संख्या मे प्रबोध नागरिक उपस्थित थे।