बिहार

नीतीश कुमार किसी की कृपा से CM नहीं BJP के तानों का जेडीयू अध्यक्ष ने दिया जवाब

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News डेस्क

पटना /बिहार के CM नीतीश कुमार (BJP) बीजेपी के समर्थन के सहारे बिहार का (CM) मुख्यमंत्री बनने की बात का अहसास कराने का कोई भी मौका (BJP) बीजेपी नहीं चूकती है।ऐसे ही बयानों का शनिवार को (JDU) जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने जवाब दिया।

पटना में (JDU) जनता दल यूनाइटेड की ओर से आयोजित सम्राट अशोक जयंती के दौरान ललन सिंह ने तेवर दिखाए। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह ने साफ़ किया कि नीतीश कुमार किसी के कृपा से नहीं बल्कि जनता के आशीर्वाद से (CM) मुख्यमंत्री हैं।

ललन सिंह ने जातिगत जनगणना पर भी पार्टी की प्रतिबद्दता दोहराई और कहा कि जातिगत जनगणना होगी।वहीं पार्टी के संसदीय दल के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा का कहना था कि नीतीश (NDA) एनडीए का बिहार में चेहरा हैं और रहेंगे इस पर कोई समझौता का सवाल नहीं।

नीतीश कुमार के समर्थक हर दिन (BJP) बीजेपी के तानों से परेशान रहते हैं।इसी का जवाब ललन सिंह ने दिया।

ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जनता के आशीर्वाद से (CM) मुख्यमंत्री बने हैं। बिहार की जनता उनके साथ है।नीतीश कुमार ने पंचायती राज व्यवस्था में अति पिछड़े वर्ग को 20 फीसदी आरक्षण देने का काम किया।

महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण सरकारी सेवाओं में दिया. ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कई सराहनीय कार्य किए । सभी राजनीतिक दलों के लोग अति पिछड़े वर्ग की ओर से टकटकी लगाकर देखते हैं औऱ अति पिछड़ा वर्ग नीतीश कुमार की ओर निहारता है।बिहार की महिलाएं नीतीश कुमार की ओर देखती है।जिन्हें पंचायती राज व्यवस्था में 50 फीसदी आरक्षण दिलाया गया है।