बिहार

23 मई से 14 जून तक गर्मी को देखते हुए विद्यालय बंद करने का दिया आदेश

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

बिहार /भीषण गर्मी के कहर और लू के चलते सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। राज्य सरकार ने सूबे में जारी भीषण गर्मी और तापमान के बढ़ने के कारण इसी हफ्ते स्कूलों के संचालन के बाद 23 मई से विद्यालयों को बंद करने का एलान किया है।

शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया है कि भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए 23 मई से 14 जून तक कुल 23 दिनों का ग्रीष्मावकाश रहेगा। इस दौरान शिक्षकों और अन्य स्कूल स्टाफ को छुट्टी होगी कि नहीं, इसकी जानकारी फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। आपको बता दें कि सरकार ने गर्मी को देखते हुए स्कूलों को मॉर्निंग में चलाने का आदेश दिया था लेकिन बढ़ती हुई गर्मी और ताप के कारण सरकारी विद्यालओं को बंद करने का एलान किया है।

पटना जिले के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 23 मई से शुरू होगी. 21 मई शनिवार तक क्लास चलेगी।22 मई को रविवार की छुट्टी रहेगी। पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि गर्मी की छुट्टी 14 जून तक रहेगी। 15 जून से स्कूल फिर नियमित चलेंगे। डीईओ अमित कुमार द्वारा एक साथ प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक तक की गर्मी की छुट्टी का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

पोर्ट के मुताबिक, “प्राइवेट स्कूलों का कहना है कि कोरोना के चक्कर में कोर्स काफी पिछड़ा हुआ है। यह बच्चों के भविष्य का सवाल है। गर्मी से बचाव जरुरी है लेकिन बच्चों का कोर्स उससे भी जरुरी है। अगर कोर्स पूरा नहीं होगा तो समस्या होगी। पटना सहित राज्य के अन्य जिलों के स्कूल संचालकों का कहना है कि अलग अलग स्कूलों का अपना शेड्यूल है। इस शेड्यूल के हिसाब से गर्मी की छुट्‌टी की जाएगी ।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में गर्मी और लू का कहर जारी है. आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं। बिहार में राजस्थान जैसी गर्मी गिर रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आगे भी कुछ दिनों तक मौसम की यथास्थिति बने रहने की संभावना है।