बिहार

स्काउट-गाइड प्रशिक्षण के समापन पर कई कार्यक्रम आयोजित

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ की रिपोर्ट

मधुबनी /भारत स्काउट- गाइड सुपौल के द्वारा खाजेडीह स्थित जयकृष्ण झा प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को सर्वधर्म प्रार्थना के साथ किया गया। इसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत झंडोत्तोलन कर किया गया। सभी प्रशिक्षणार्थी को जिला संगठन आयुक्त प्रभात कुमार, एचएम वीणा कुमारी, अनुज कुमार व चंद्रदेव पासवान के द्वारा शारीरिक, मानसिक व नैतिक शिक्षा दी गई। देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया।

वक्ताओं ने अगलगी, बाढ़ ,भूकंप ,सड़क दुर्घटना, लू , ठंड आदि जैसी प्राकृतिक घटनाओं में प्रभावितों को मदद करने की सलाह दी तथा आपदा से निपटने की जानकारी दी। कहा कि गर्मी के मौसम में खाना बनाने के स्थान पर दो बाल्टी या इससे अधिक पानी अवश्य रखें, सूती कपड़ा पहन कर खाना बनाएं, घर यदि फूस का हो तो उसकी दीवार पर मिट्टी का लेप करें, यदि गैस पर खाना बनाते हैं तो खाना बनाने के बाद रेगुलेटर को अच्छी तरह से बंद कर दें।

ट्रेन व बस जैसे सार्वजनिक स्थलोंं पर ज्वलनशील पदार्थ लेकर नहीं चलें, लू लगने पर ओआरएस का घोल लें। कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक नागेन्द्रनाथ झा ने कहा कि खेल को खेल भावना के साथ खेलने से छात्रों में अनुशासन आता है और अनुशासन बच्चों को महान बनाता है।

मौके पर नागेंद्र कुमार यादव,रंजीत कुमार यादव, विजय कुमार राम, शिक्षक डॉ रामबालक राय, लालू प्रसाद,रमेश मंडल व चंद्रदेव पासवान, पूनम कुमारी, अधिकलाल राय, शिवकुमार सिंह, मनोरमा कुमारी, किशोरी कामत, कंचन कुमारी समेत सैकडों लोग थे।